पेसिफिक विश्वविद्यालय एवं एचडीएफसी बैंक द्वारा संयुक्त विषाल वृक्षारोपण का आयोजन

 पेसिफिक विश्वविद्यालय एवं एचडीएफसी बैंक द्वारा संयुक्त विषाल वृक्षारोपण का आयोजन

पेसिफिक विश्वविद्यालय में प्लांटेशन डे के उपलक्ष में पौधारोपण किया गया। पौधारोपण में विश्वविद्यालय के प्रतिनिधियों तथा एचडीएफसी बैंक की पल्का शर्मा ने अपनी पूरी टीम के साथ हिस्सा लिया।

कार्यक्रम में विश्वविद्यालय के प्रेसिडेंट प्रोफेसर के.के. दवे एवं डीन पीजी प्रोफेसर हेमंत कोठारी की मौजूदगी के साथ समस्त विद्यार्थी एवं शिक्षकगणों ने हिस्सा लिया। यह कार्यक्रम विश्वविद्यालय की तरफ से वन संरक्षण और पौधारोपण के प्रति जागरुकता बढ़ाने के लिए किया गया।

वृक्षारोपण से जुड़ी विभिन्न गतिविधियों का भी प्रदर्शन किया गया, जिसमें प्राथमिकता से पेड़ पौधों की देखभाल, जल संरक्षण और पर्यावरण संरक्षण के बारे में जागरूकता शामिल थी।

पौधारोपण कार्यक्रम विश्वविद्यालय के छात्रों के बीच जागरूकता फैलाने का एक महत्वपूर्ण माध्यम साबित होगा। छात्रों वन्य जीव संरक्षण और पर्यावरण संरक्षण की महत्वता को समझने के साथ-साथ अपने आसपास के पर्यावरण की सुरक्षा में भी अपना सक्रिय हिस्सा लेने के लिए प्रेरित हुए।

Related post