हार्डकोर हिस्ट्रीशीटर शहजाद उर्फ़ सराड़ी गिरफ्तार
शहर के सविना थाना पुलिस ने हार्डकोर हिस्ट्रीशीटर शहजाद उर्फ़ सराडी को अवैध पिस्टल मय कारतूस के साथ गिरफ्तार किया है.
थानाधिकारी योगेन्नेद्र व्यास ने बताया कि पुलिस टीम को मुखबिर द्वारा सूचना मिली थी कि बरकत कॉलोनी की तरफ जाने वाली रोड पर एक व्यक्ति खड़ा है जिसके पास अवैध हथियार हो सकता है एवं कोई वारदात को अंजाम दे सकता है.
सूचना मिलते ही टीम मौके पर पहुंची तो बताये गए हुलिए का व्यक्ति खड़ा दिखा, पुलिस टीम को देख वह फिर से कॉलोनी की तरफ जाने लगा, जिसे रोक कर पूछताछ की तो उसका नाम शेहजाद खान उर्फ़ सराड़ी निवासी पलटन मोहल्ला सराड़ा हाल मुर्शिद नगर सविना बताया. जांच में अभियुक्त के पास से एक पिस्टल मय कारतूस बरामद हुई.
पुलिस ने अभियुक्त को गिरफ्तार कर अनुसंधान शुरू कर दिया है