राज्यस्तरीय पेंसेक सिलाट प्रतियोगिता में उदयपुर टीम ने जीते पदक
7-8 जुलाई को झुनझुनू ज़िले में आयोजित पाँचवीं सीनियर राज्य स्तरीय पेंसेक सिलाट प्रतियोगिता में उदयपुर टीम ने 3 कांस्य पदक जीते
उदयपुर पेंसेक सिलाट एसोसेशन के मुख्य सचिव हरीश कुमार सावरिया ने बताया कि प्रतियोगिता में पुरुष वर्ग के अंडर-45 किलोग्राम भार वर्ग में विकास सालवी ने कांस्य पदक, महिला वर्ग के 60-65 किलोग्राम भारवर्ग में नीतिश्री भंसाली ने कांस्य और अंडर 45 किलोग्राम भार वर्ग में डिम्पल जैन ने कांस्य पदक जीता !
प्रतियोगिता में राजस्थान पुलिस के खिलाड़ियों सहित सभी जिलो के 400 खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया. इंडो नेसियन मार्शल आर्ट पेनसेक सिलाट को अभी हाल ही में नेशनल गेम में भी शामिल किया गया