खेलों इंडिया वुमेन पेंसेक सिलाट लीग में उदयपुर के खिलाड़ियों ने जीते पदक
26-27 अगस्त, को जयपुर के विद्याधर नगर स्टेडियम में भारतीय खेल प्राधिकरण (साई) द्वारा आयोजित खेलों इंडिया वूमेन पेंसेक सिलाट लीग 2023, में उदयपुर की महिला खिलाड़ियों ने 2 स्वर्ण, 3 रजत और 3 कांस्य पदक जीते.
उदयपुर पेंसेक सिलाट एसोसेशन के सचिव हरीश कुमार सावरिया ने बताया कि पहली बार भारतीय खेल प्राधिकरण (साई ) द्वारा आयोजित इस प्रतियोगिता में उदयपुर खिलाड़ियों ने पदक जीत कर उदयपुर का नाम रोशन किया !
सब जूनियर वर्ग में सनाया जैन ने स्वर्ण पदक , निहारिका चुण्डावत ने कांस्य पदक और नेत्री व्यास ने कांस्य पदक जीता वही जूनियर वर्ग में प्रकृति व्यास ने कांस्य पदक जीता. इसी तरह अंडर19 वर्ग में हर्षमिता मेनारिया ने स्वर्ण और क़िम्मी जैन ने रजत पदक जीता. वही सीनयर वर्ग में हेरिना व्यास ने रजत पदक और जानवी समूटा ने रजत पदक जीता.
सभी पदकविजेता खिलाड़ियों को मुख्य अथिति डॉ. खानू ख़ान, (राज्यमंत्री), प्रज्ञा जी सैनी, डायरेक्टर (राजस्थान साई), महेश कायात, (अध्यक्ष, राजस्थान पेंसेक सिलाट) और पूरणमल जाट, (सचिव पेंसेक सिलाट) द्वारा मेडल पहना कर सम्मानित किया गया
उदयपुर पेंसेक सिलाट टीम के कोच हरीश कुमार और महेश सोनवाल थे.