जिला सब जूनियर ग्रैपलिंग रेसलिंग टीम का चयन
उदयपुर जिला सब जूनियर ग्रैपलिंग रेसलिंग टीम का चयन रविवार को किया गया विभिन्न श्रेणियों में किया गया जिसमे 15 बालक और 8 बालिकाओं को लिस्ट किया गया. चयनित टीम जयपुर में प्रस्तावित राज्य स्तरीय सब जूनियर ग्रैपलिंग रेसलिंग प्रतियोगिता में उदयपुर का प्रतिनिधत्व करेंगी
मार्कोस एकेडमी की रुक्मणि लोहार ने बताया कि जिला ग्रैपलिंग कमेटी के सचिव तुषार मेहता उपाध्यक्ष मांगीलाल सालवी के निर्देशन में विभिन्न भार वर्ग व विभिन्न श्रेणियों में बालक वर्ग में क्रमश रेयांश जैन, कृष्णा आसवानी, रीवांथ टाक, हर्ष जैन, प्रत्यक्ष बोलियां, अली असगर सलुंबरवाला, विजयंत गढ़वाल, ध्येय जैन, नयन पांडवाला, जतिन पटेल, निश्चय गहलोत, नील परमार, दिग्विजय सिंह, पार्थ शर्मा व बालिका वर्ग में अंजना वैष्णव, आशी लश्कार, तन्वी जैन, हिषिता जैन, केपरिशा गोस्वामी, रीया आसवानी, फातिमा, रिद्धि परमार का चयन किया गया।
समापन समारोह में मुख्य अतिथि चेष्टा जैन, अभिलाष गहलोत, विशिष्ठ अतिथि लीला लश्कार ने उदयपुर टीम में चयनित खिलाड़ियों को आगामी दिनों में जयपुर में प्रस्तावित राज्य स्तरीय सब जूनियर ग्रैपलिंग रेसलिंग प्रतियोगिता में जीतने का आशीर्वाद प्रदान किया।