स्टेट साम्बो मार्शल आर्ट्स में उदयपुर को 4 स्वर्ण सहित 9 पदक
हाल ही में जयपुर के जोबनेर में आयोजित राजस्थान स्टेट सांबो मार्शल आर्ट्स प्रतियोगिता में उदयपुर के खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 4 गोल्ड मैडल सहित कुल 9 पदक जीते.
उदयपुर सांबो मार्शल आर्ट्स के जिला सचिव मांगीलाल सालवी ने बताया कि टीम ने कोच रुक्मणि लोहार के निर्देशन में नो पदक प्राप्त किए.
राजस्थान स्टेट सांबो के महा सचिव विक्रम परिहार, चेयरमैन महेश कुमावत, सी एल सी के ज्वाइंट डायरेक्टर बजरंग भादू, पदक विजेता रहे अंजना वैष्णव, विराट सिंह, कार्तिक सुथार और अली असगर सलूंबर वाला को स्वर्ण पदक वहीँ रायांश जैन, हर्षित डांगी को स्वर्ण व ताहेर दलाल, रुद्र खारोल और यश खारोल को कांस्य पदक देकर सम्मानित किया।