सीडलिंग में आयोजित हुआ उपहार दिवाली मेला


सीडलिंग द वर्ल्ड स्कूल में ‘उपहार ‘दिवाली मेला (सीजन- 3) का आयोजन किया गया. मेले का आगाज़ रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम से हुआ।
छात्रो द्वारा आयोजित इस मेले के द्वारा एकत्रित धनराशि को किसी सरकारी शिक्षण संस्था को सुदृढ़ बनाने हेतु दान की जाएगी। मुख्य अतिथि के रूप में पधारे उदयपुर डिविजनल कमिश्नर राजेंद्र ने छात्रों के कार्य की सराहना की।


दिवाली गृह सज्जा हेतु विद्यार्थियों द्वारा निर्मित विविध कलाकारी युक्त वस्तुओं की खरीदारी जमकर हुई।
मेले का समापन विद्यालय के निदेशक हरदीप बक्शी द्वारा सभी को सकारात्मक विचार प्रस्तुत करते हुए कहा कि हम सभी को अपने सामाजिक उत्तरदायित्व का निर्वाह स्वयं करना चाहिए. श्रीमती मोनिका बक्शी ने बच्चों के कार्य की सराहना की और भविष्य में भी ऐसे कार्यों को करते रहने के लिए प्रेरणा दी।


सीडलिंग मॉडर्न पब्लिक स्कूल की प्राचार्य कीर्ति माकन और सीडलिंग द वर्ड स्कूल की प्राचार्य राशि रोहतगी के द्वारा बच्चों के कार्य व उसके नेतृत्व क्षमता की भुरि-भुरि प्रशंसा की गई।