अवैध गांजा और अफीम के साथ 2 अभियुक्त गिरफ्तार
अवैध नशीले पदार्थो के लेन देन और तस्करी में लिप्त लोगो पर कार्यवाही करते हुए उदयपुर के गोवर्धन विलास थाना और डबोक थाना ने दो अलग अलग कार्यवाही में दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है एवं इनसे गांजा, अफीम और अफीम डोडा बरामद किया है.
गोवर्धन विलास थाना पुलिस ने आसूचना के आधार पर दक्षिण विस्तार क्षैत्र में जोगीतालाब रोड पर अभियुक्त राहुल मीणा उर्फ बौना निवासी पाडलिया जावर थाना टीडी जिला उदयपुर को गिरफ्तार करते हुए अभियुक्त के कब्जे से 530 ग्राम अवैध गांजा बरामद किया जाकर प्रकरण दर्ज कर अग्रिम अनुसंधान जारी है।
अभियुक्त के विरूद्ध जिले के विभिन्न थानों में मारपीट व लडाई झगडे के 02 प्रकरण दर्ज है।
डबोक थाना पुलिस ने उदयपुर चितोडगढ नेशनल हाईवे पर महाराज की खेडी जाने वाली सर्विस रोड एक सिल्वर रंग की अल्टो कार से कुल 660 ग्राम अवैध अफीम एवं कुल 06 किलोग्राम अवैध अफीम डोडा चूरा मय कार के जब्त कर अभियुक्त उदयलाल डांगी निवासी डांगी खेड़ा, वल्लभनगर, जिला उदयपुर को गिरफ्तार कर प्रकरण दर्ज किया जाकर अग्रिम अनुसंधान जारी है।