चार्वी, ध्रुव व पुनीत को मिला ब्लैक बेल्ट शोदान
उदयपुर डिस्ट्रिक्ट मॉडर्न शोतोकान कराटे संघ द्वारा आयोजित 19वीं बेल्ट ग्रेडिंग परीक्षा में तीन खिलाडियों को ब्लैक बेल्ट दिया गया.
आरसीकेके मार्शल आर्ट्स एकेडमी के मुख्य प्रशिक्षक सेंसई पंकज चौधरी ने बताया कि 1 जुलाई को चार्वी अग्रवाल, पुनीत मेनारिया व ध्रुव चौधरी ने प्रथम श्रेणी ब्लैक बेल्ट का टेस्ट दिया था जिसका परिणाम दिनांक 13 जुलाई गुरुवार को घोषित किया गया और तीनों ही खिलाड़ियों ने ब्लैक बेल्ट प्रथम श्रेणी की परीक्षा उत्तीर्ण की।
टेस्ट सेंसई पंकज चौधरी सैंसई आशीष शर्मा व सेंसेई ललित वैष्णव द्वारा लिया गया जिसमें सभी खिलाड़ियों का शारीरिक व तकनीकी टेस्ट लिया गया। पंकज चौधरी ने बताया की इससे पूर्व भी एकेडमी के तीन खिलाड़ी ब्लैक बेल्ट की परीक्षा उत्तीर्ण कर चुके हैं अब एकेडमी से कुल 6 ब्लैक बेल्ट उत्तीर्ण हो चुके हैं.
सभी खिलाड़ियों का इस अवसर पर सम्मान किया गया तीनों ही खिलाड़ियों ने विगत 6 वर्षों के अपने प्रशिक्षण के सफर के अनुभव को सभी खिलाड़ियों के साथ साझा किया और सभी को दिल लगाकर मेहनत करने के लिए प्रेरित किया।