गणगौर घाट में डूबा युवक, नागरिक सुरक्षा विभाग टीम ने निकाला शव

 गणगौर घाट में डूबा युवक, नागरिक सुरक्षा विभाग टीम ने निकाला शव

गणगौर घाट पर आज शाम एक युवक के डूबने से मौत होगई, घटना की जानकारी स्थानीय पुलिस थाना और नागरिक सुरक्षा विभाग की टीम की दी गई. जिसके बाद टीम द्वारा सर्च ऑपरेशन शुरू कर आधे घंटे की मशक्कत के बाद शव को बाहर निकाला गया.

मृतक की पहचान भावेश वसीटा के रूप में हुई है. जानकारी के अनुसार, करीब 5:00 बजे पुलिस कंट्रोल रूम से सूचना मिली कि गणगौर घाट पर एक अज्ञात युवक डूब गया है. इसकी सूचना पर उप नियंत्रक नागरिक सुरक्षा विभाग उदयपुर नरेश बुनकर एवं इंचार्ज जगदीश सिंह के निर्देश पर तत्काल रेस्क्यू टीम रवाना हुई.

करीब आधे घंटे की कड़ी मशक्कत कर शव को ढूंढ निकाला. टीम में गोताखोर गौरव बागोरा, महिपाल पवार, दिव्यांशु वैष्णव, वाहन चालक प्रकाश राठौड़, बने सिंह गुर्जर आदि मौजूद रहे शव को ढूंढ निकालने में महिपाल पंवार की अहम भूमिका रही.

Related post