चांदनी गाँव के पास नदी में डूबने से युवक की मौत
गोवर्धन विलास थाना क्षेत्र में स्थित चांदनी गावं पर नदी में एक युवक की डूबने से मौत हो गई. मृतक की पहचान 22 वर्षीय सुभाष झांझरा निवासी नागौर हाल उदयपुर आरएनटी मेडिकल कॉलेज में लैब टेक्नीशियन का कार्य करता था.
जानकारी के अनुसार सिविल डिफेन्स टीम को शाम 4.30 बजे पुलिस द्वारा युवक के डूबने की सूचना मिली जिसपर उप नियंत्रक नीलम लखारा के आदेश एवं सहायक प्रशासनिक अधिकारी धनेन्द्र कश्यप के दिशा निर्देश पर टीम रवाना हुई.
करीब 15 मिनिट के सर्च के बाद मृतक का शव बाहर निकाला गया एवं पुलिस के सुपुर्द किया गया..
सिविल डिफेंस टीम में वाहन चालक प्रकाश राठौर, विजय नकवान, दिनेश गमेती, प्रद्युमन सिंह राठौड़, पवन डांगी, लाल सिंह, भूपेंद्र डांगी, हितेश सोलंकी, हिमांशु डांगी, बोट ऑपरेटर कैलाश मेनारिया मौजूद रहे.