दो दिन का पेडियाट्रिक न्यूट्रिशन कॉन्फ्रेंस उदयपुर में 16 से

 दो दिन का पेडियाट्रिक न्यूट्रिशन कॉन्फ्रेंस उदयपुर में 16 से

उदयपुर. बच्चों एवं किशोरों में न्यूट्रीशन से होने वाली बीमारियों एवं समस्याओं के लिए उदयपुर में 16 व 17 सितंबर को न्यूट्रीकौन कॉन्फ्रेंस का आयोजित किया जाएगा।

चेयरपर्सन डॉक्टर आरएल सुमन ने बताया कि देशभर से 200 करीब शिशु रोग विशेषज्ञ बच्चों में होने वाली न्यूट्रिशन की समस्याओं पर विभिन्न व्याख्यान, रिसर्च एवं पैनल डिस्कशन करेंगे।

जिसमें संभाग एवं राज्य के शिशु रोग विशेषज्ञ जुटेंगे। यह कॉन्फ्रेंस भारतीय शिशु अकादमी उदयपुर शाखा एवं बाल चिकित्सालय के संयुक्त में होटल रेडिसन में आयोजित की जाएगी।

कॉन्फ्रेंस से पहले फ्री कॉन्फ्रेंस वर्कशाॅप जिसमें अर्ली ग्रोथ फाल्टरिंग के ऊपर सभी कुपोषण उपचार केदो के इन चार्ज को राज्य सरकार की तरफ से शामिल किया गया है।

जिससे आने वाले समय में इस समस्या को बेहतर ढंग से समाधान कर पाएंगे। इस कांफ्रेंस में दिल्ली से डॉ. प्रवीण कुमार, डॉ. श्रीकांत, पुणे से डॉ. पराग, पटना से डॉ. अनिल।

ग्वालियर से डॉ. अजय गौड़, बेंगलुरु से डॉ. दक्षिणी, प्रमुख विशेषज्ञ भाग लेंगे। आयोजन सचिव विभाग अध्यक्ष डॉ. मोहम्मद आसिफ होंगे।

Related post