उदयपुर के डॉ विश्व मेहता को मिला “चैंपियन ऑफ़ दी चैंपियंस” सम्मान  

 उदयपुर के डॉ विश्व मेहता को मिला “चैंपियन ऑफ़ दी चैंपियंस” सम्मान  

उदयपुर के डॉ विश्व मेहता को मुंबई में आयोजित मेड एंगेज समिट में चैंपियन ऑफ़ दी चैंपियंस छात्रवृति पुरूस्कार से नवाज़ा गया है. डॉ विश्व वर्तमान में उदयपुर के गीतांजलि मेडिकल कॉलेज में इंटर्न के रूप में सेवा दे रहे है.

डॉ विश्व मेहता को एम.पी. लोढ़ा – महाराष्ट्र  सरकार के मंत्री , विशिष्ट अतिथि एन नवीन सोनी IAS – प्रमुख सचिव स्वास्थ्य विभाग और मेड एंगेज के निर्णायक मंडल द्वारा पुरस्कार, प्रमाण पत्र और मोमेंटो से सम्मानित किया गया  साथ ही उन्हें 1.25 लाख रूपये की छात्रवृति भी प्रदान की गई. 

गोरतलब है कि डॉ विश्व राजस्थान से एकमात्र उम्मीदवार थे। उहोने बताया कि यह सम्मान उन्हें अपने उत्कृष्ट अकादमिक प्रदर्शन के लिए दिया गया जिसका मूल्यांकन भारत के विविध सुपर स्पेशलिस्ट डॉक्टर जूरी द्वारा किया जाता है.

जीएमसीएच में इंटर्न के रूप में काम कर रहे डॉ विश्व मेहता को इस साल गणतंत्र दिवस पुरस्कार समारोह में “चांसलर अवार्ड फॉर एकेडमिक एक्सीलेंस” से भी सम्मानित किया गया है। डॉ विश्व एमबीबीएस के दौरान यूनिवर्सिटी के टॉपर होने का एवं 12 ऑनर्स-डिस्टिंक्शन का श्रेय है. अपनी उपलब्धियों को जोड़ते हुए, डॉ विश्व पिछले वर्ष 1 लाख रुपये की छात्रवृत्ति के लिए पेडागॉग स्कॉलर भी रहे हैं।

उनके पिता श्री एस. पी. मेहता पेशे से एक सिविल इंजीनियर हैं और उदयपुर में बाबा क्लॉथ के मालिक हैं. डॉ विश्व ने इन अवसरों और उपलब्धियों के लिए अपने माता-पिता और अपने टीचर्स एवं मेंटर्स  और डॉ शेफाली – गर्वित, डॉ अदिति – डॉ रौनक को उनकी निरंतर प्रेरणा के लिए आभार व्यक्त किया।

Related post