एसीबी ने आबकारी अधिकारी को 6000रु रिश्वत लेते पकड़ा
भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो की की डूंगरपुर टीम ने शुक्रवार को सलूंबर आबकारी थाने के प्रहराधिकारी (पेट्रोलिंग ऑफिसर) राजेन्द्र प्रसाद जाटव को 6 हजार रूपये की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है।
आरोपी प्रहराधिकारी परिवादी से उसकी लाइसेंसशुदा शराब की दुकान को निर्बाध रूप से चलने देने की एवज में त्रिमासिक बंधी के रूपए में मांग रहा था।
उदयपुर एसीबी डीआईजी राजेन्द्र प्रसाद गोयल ने बताया कि परिवादी ने सलूंबर आबकारी थाने के प्रहराधिकारी राजेन्द्र प्रसाद जाटव के खिलाफ एसीबी कार्यालय में शिकायत दी थी। एसीबी टीम ने शिकायत का सत्यापन किया और पुष्टि होने पर डीएसपी हेरम्ब जोशी के नेतृत्व में टीम ने ट्रैप कार्रवाई की.
एसीबी टीम ने कार्यवाही के दौरान सलूंबर आबकारी थाने में कार्यरत प्रहराधिकारी राजेन्द्र प्रसाद जाटव को 6000 रूपए रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। एसीबी की दूसरी टीम आरोपी के दौसा स्थिति पैतृक मकान और उदयपुर स्थिति घर की तलाशी ले रही हैं।