अपार्टमेंट के छठे फ्लोर से गिरने से युवती की मौत
गुरुवार तड़के गोवर्धन विलास थाना क्षेत्र में स्थित ए आर अपार्टमेंट के छठे फ्लोर से गिरने के कारण एक युवती की मौत हो गई।
घटना के कारणों का खुलासा नहीं हो पाया है, पुलिस इसे आत्महत्या, एक्सीडेंट के एंगल से जांच कर रही है।
जानकारी के अनुसार मृतका की पहचान नम्रता परिदा निवासी कटक उड़ीसा हाल नवरत्न काम्प्लेक्स के रूप में हुई है। नम्रता शहर के एक 5 स्टार होटल में एफ एन बी डिपार्टमेंट में काम करती थी।
सूत्रों द्वारा प्राप्त जानकारी के अनुसार ए आर अपार्टमेंट में नम्रता के साथ एक युवक और अन्य युवती भी थे जो एक ही होटल में साथ काम करते थे। पुलिस युवक से पूछताछ कर रही है।