मोइनी फाउंडेशन की वार्षिक बोर्ड बैठक का आयोजन

 मोइनी फाउंडेशन की वार्षिक बोर्ड बैठक का आयोजन

मोइनी फाउंडेशन की वार्षिक बोर्ड बैठक का आयोजन जयपुर में हुआ। बैठक में संस्थान की विभिन्न परियोजनाओं के मुख्य सदस्यों व बॉर्ड के सदस्यों ने भाग लिया।

संस्थान की स्टेकहोल्डर रिलेशनशिप लीड नेहा पुरोहित ने बैठक के संचालन का नेतृत्व किया। सर्वप्रथम संस्थान के निदेशक डॉ. विजय व्यास ने संस्थान के ट्रस्टी श्रीमती कमला थानवी और सभी सदस्यों का स्वागत किया और उनके योगदान की सराहना करते हुए धन्यवाद ज्ञापित किया। उन्होंने शिक्षा, स्वास्थ्य सेवा, कौशल विकास और ग्रामीण और सामुदायिक विकास जैसे विभिन्न क्षेत्रों में हुई प्रगति पर प्रकाश डालते हुए पिछले एक साल में फाउंडेशन की गतिविधियों पर एक रिपोर्ट भी प्रस्तुत की तथा पिछले 10 वर्षों में फाउंडेशन की उपलब्धियों पर प्रकाश डाला, जिसमें विभिन्न कार्यक्रमों के सफल कार्यान्वयन, सीएसआर भागीदारों, गैर सरकारी संगठनों और सरकारी निकायों के साथ साझेदारी की स्थापना, 15 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में किस प्रकार 8 लाख से अधिक लाभार्थियों पर फाउंडेशन की पहल का प्रभाव पड़ा।

बैठक के दौरान चीफ ऑपरेटिंग ऑफिसर, चीफ टेक्निकल ऑफिसर, सभी वरिष्ठ प्रोजेक्ट मैनेजर और प्रोजेक्ट मैनेजर की टीम ने अपने-अपने कार्यों की विस्तृत रिपोर्ट को सभी के सामने प्रदर्शित किया। बोर्ड सदस्यों ने सभी सीएसआर दानदाताओं के योगदान के लिए उन्हें धन्यवाद दिया और उन्हें सहयोगात्मक उद्देश्यों और लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए अपने इस योगदान जारी रखने के लिए प्रोत्साहित किया। साथ ही टीम के दीर्घकालीन सदस्यों को संस्थान के प्रति उनके समर्पण और प्रतिबद्धता के लिए लॉन्ग टर्म सर्विस अवार्ड से भी सम्मानित किया गया।

संस्थान चीफ मेंटर अरविन्द थानवी ने समय समय पर सभी प्रोजेक्ट के इंटरवेंशन की सराहना करते हुए इसी प्रकार चुनौतियों का सामने करते हुए अपने उद्देश्यों को प्राप्त करने के लिए प्रोत्साहित किया और अगले 10 सालों की प्रगति के लिए संस्थान का वेय फॉरवर्ड सभी के साथ शेयर किया। अंत में उन्होंने फाउंडेशन के मिशन के प्रति उनकी प्रतिबद्धता और इसे सफल बनाने के प्रयासों के लिए बोर्ड के सदस्यों का आभार व्यक्त किया। उन्होंने फाउंडेशन के लक्ष्यों को प्राप्त करने के लिए निरंतर सहयोग और टीम वर्क के महत्व पर भी जोर दिया।

Related post