आईएमए उदयपुर के रक्तदान शिविर में दिखा उत्साह, 104 यूनिट हुआ संग्रहित

 आईएमए उदयपुर के रक्तदान शिविर में दिखा उत्साह, 104 यूनिट हुआ संग्रहित
  • डरमाडेन्ट क्लिनिक और सरल ब्लड बैंक के सहयोग हुआ आयोजन
  • रक्तदान से बड़ा कोई महादान नहीं, दूसरों का जीवन बचाना सबसे पुण्य का काम : डॉ. आनंद गुप्ता

रक्तदान को सबसे बड़ा यानी महादान माना गया है, क्योंकि जब हम रक्त का दान करते हैं तो सिर्फ अपना रक्त नहीं देते बल्कि एक या एक से अधिक लोगों को जीवनदान भी देते हैं। इसी भावना को सबके बीच फैलाने के उद्देश्य से रविवार को इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (आईएमए) उदयपुर का वार्षिक रक्तदान शिविर डरमाडेन्ट क्लिनिक और सरल ब्लड बैंक के सहयोग से आयोजित किया गया। शिविर में रक्तदाताओं ने उत्साह से अपनी भागीदारी निभाई। इस दौरान 104 यूनिट रक्त संग्रहित हुआ।

आईएमए के जिलाध्यक्ष डॉ. आनंद गुप्ता ने बताया कि हर वर्ष की भांति इस बार भी रक्तदान शिविर में सबका अच्छा सहयोग मिला। रक्तदान से कई लोगों का जीवन बचाया जा सकता है। रक्तदान से बढक़र पुण्य का कोई काम नहीं, इसलिए सभी स्वस्थ व्यक्तियों को रक्तदान करना चाहिए। यही कारण रहा कि रक्तदान करने में डॉक्टर्स भी पीछे नहीं रहे। आईएमए के सदस्यों ने बढ़ चढक़र इस पुनीत कार्य में अपनके सहयोग दिया। रक्तदान करने वाले डॉक्टरों में आईएमए सचिव डॉ. प्रशांत अग्रवाल, डॉ. भगराज चौधरी, डॉ. सौरभ अग्रवाल, डॉ. एसके माहेश्वरी आदि प्रमुख थे। इसके अलावा आमजन ने भी अपनी सहभागिता निभाई।

Related post