इंग्लिश चैम्प प्रतियोगिता का उद्घाटन समारोह
दिनांक 29 जुलाई, 2024 को सेन्ट्रल पब्लिक सी. सै. स्कूल में इंग्लिश चैम्प का उद्घाटन समारोह आयोजित किया गया। इंग्लिश चैम्प विद्यालय की चेयरपर्सन माननीय श्रीमती अलका शर्मा द्वारा प्रारंभ किया गया एक नवाचार है, जो छात्रों के भाषायी कौशल को बढ़ाने के लिए शुरू किया गया था। इस प्रतियोगिता में अंग्रेजी भाषा के सुनने, बोलने, पढ़ने व लिखने के कौशल पर लगभग चैदह प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाता है, जिसके तीन अलग-अलग स्तर है।
यह प्रतियोगिता कक्षा तीसरी से दसवीं तक के विद्यार्थियों के लिए आयोजित की जाती है। कार्यक्रम की शुरुआत विद्यालय के निदेशक -प्रशासन श्री अनिल शर्मा जी द्वारा दीप प्रज्ज्वलन के साथ सरस्वती वंदना के साथ किया गया। इसके बाद कक्षा चैथी की छात्रा रूद्राक्षी जोशी द्वारा इंग्लिश चैंप के महत्व के बारे में विद्यार्थियों को जानकारी दी गई। तथा कक्षा छठी से दसवीं तक के विद्यार्थियों ने एक नाटक मंचन किया जिसमें उन्होंने अंग्रेजी भाषा की विभिन्न विधाओं की जानकारी बड़े मनमोहक तरीके से प्रस्तुत की गई।
इसी श्रृंखला में पिछले वर्ष की विजेता छात्रा अक्षा शेख ने एक संक्षिप्त भाषण के माध्यम से अपने अनुभवों को सभी विद्यार्थियों के साथ साझा किया।
कार्यक्रम का समापन अलका शर्मा द्वारा इंग्लिश चैंप ओपन की घोषणा के साथ हुआ। प्राचार्या-श्रीमती पूनम राठौड़, संयुक्त निदेशक-विक्रम जीत सिंह शेखावत, प्रशासक-श्री सुनील बाबेल व प्रधानाध्यापिका- श्रीमती कृष्णा शक्तावत भी इस कार्यक्रम के साक्षी बने। विद्यालय की चेयरपर्सन श्रीमती अलका शर्मा ने अंत में सभी प्रतिभागियो को आशीर्वचन से प्रोत्साहित किया।