आर्ट वर्कशॉप में प्रतिभागियों ने सीखी बोटोनिकल आर्ट की बारीकियां
बोटोनिकल आर्ट वर्कशॉप का आयोजन हाल ही में बाबा आर्ट पर संपन्न हुआ, भारत की प्रसिद्ध NIFT से स्नातक दो कलाकारों ने इस वर्कशॉप में प्रतिभागियों को बोटैनिकल कास्टिंग, रेजिन और लिप्पन कला सीखाई.
बाबा आर्ट की डायरेक्टर ममता जोशी ने बताया कि इस दो दिवसीय वर्कशॉप में अहमदाबाद से गरिमा जोशी और इंदौर से श्वेता अनुग्रह ने प्रतिभागियों को विभिन्न कलाओ से परिचय कराया एवं इनकी बारीकियों से अवगत कराया.
गोरतलब है कि गरिमा जोशी का अहमदाबाद में “पूरा विदा” और श्वेता अनुग्रह का “ज़्वेटरोस” नाम से परिधानों के ब्रांड है.
बोटोनिकल आर्ट वर्कशॉप में प्रतिभागियों को वाल डेकोर, ऑफिस टेबल डेकोर, सेंटर टेबल, कोस्टर, फ्रिज मेग्नेट, किचेन, क्लॉक पर आर्टवर्क सीखाया गया. साथ ही क्ले मॉडलिंग और प्लास्टर ऑफ़ पेरिस के साथ काम करने की जानकारी भी दी गई.