डर्मेटोलॉजिस्ट डॉ प्रशांत अग्रवाल ने अन्तर्राष्ट्रीय कांफ्रेंस में लिया हिस्सा
पिछले दिनों गोवा में आयोजित अंतरराष्ट्रिय फेशियल एस्थेटिक डर्मेटोलॉजी सोसाइटी कांफ्रेंस (FADS) में उदयपुर के ख्यातनाम डर्मेटोलॉजिस्ट एवं हेयर ट्रांसप्लांट सर्जन डॉ प्रशांत अग्रवाल ने बतौर फैकल्टी एवं चेयरपरसन हिस्सा लिया.
प्रति वर्ष होने वाली इस कांफ्रेंस में करीब 400 स्किन डॉक्टर्स ने इसमें हिस्सा लिया. उन्होंने बताया कि करीब 10 फैकल्टी इंटरनेशनल थी.
डॉ अग्रवाल ने बताया कि लेज़र पद्द्त्ति द्वारा चिकत्सीय उपचार ख़ास कर हेयर रिडक्शन, एक्ने और स्कार्स पर एक पैनल डिस्कशन था जिसमे उन्होंने अपने विचार रखे.
उन्होंने बताया कि इस कांफ्रेंस की एक और ख़ास बात थी बोटॉक्स की लाइव वर्कशॉप जिसमे पूरे देश से मात्र 6 डॉक्टर्स ने इसका सेशन किया जिसमे से एक डॉ प्रशांत अग्रवाल थे. उन्होंने डेलिगेट्स को सिखाया कि बोटॉक्स किस तरह से सफेली लगाया जाता है जिसे बेहतर रिजल्ट आये.