क्रिकेट में सी.पी.एस. बना विजेता
शिक्षा विभाग की 14 वर्ष क्रिकेट प्रतियोगिता मे सेंट्रल पब्लिक स्कूल बना विजेता । महात्मा गांधी स्कूल खेमपूरा द्वारा आयोजित 14 वर्ष क्रिकेट प्रतियोगिता में सी. पी. एस. ने पायनियर पब्लिक स्कूल को फाइनल में हराकर खि़ताब पर कब्जा किया।
टाॅस जीतकर सी.पी.एस. ने निर्धारित 10 ओवर में पहले बलेबाजी करते हुए 98 का लक्ष्य दिया, जिसमे खुश्वर्धन ने 44 और त्रिजल ने 30 रनो का योगदान दिया, जवाब मे बल्लेबाजी करने उतरी पायनियर की टीम 48 रन और आउट हो गई, गेनबाजी में हर्षित ने 3 और वैदिक ने 2 विकेट लिये ।