कैंसर की रोकथाम और उपचारों पर तीन दिन का राष्ट्रीय सम्मेलन 13 से
उदयपुर. पिछले कुछ वर्षों में भारत में कैंसर के मरीजों की संख्या काफी बढ़ गयी है। लोगों में इस बीमारी को लेकर कई तरह की गलत धारणाएं भी व्याप्त हैं। आज के समय में कैंसर का उपचार संभव है और नयी-नयी तकनीकों को आविष्कार हो रहा है।
लोग समय पर अपनी जांचे और इलाज के लिए आगे आए तो सफलतापूर्वक कैंसर से निजात मिल सकती है। कैंसर के कारण, उपचार पद्धति और नयी-नयी तकनीकों पर विचार करने के लिए ट्रेण्ड्स ऑफ ट्रांसफोर्मेशन इन ऑन्कोलॉजी राष्ट्रीय सम्मेलन का आयोजन उदयपुर में किया जा रहा है।
13 से 15 अक्टूबर तक देशभर के कैंसर रोग विशेषज्ञ कैंसर के उपचार के नवाचारों पर विचार-विमर्श करेंगे एवं अपने शोध-पत्र भी प्रस्तुत करेंगे, यहां साइंटिफिक प्रश्नोत्तरी का आयोजन भी किया जाएगा। सम्मेलन के अंतिम दिन कैंसर के बारे में जागरूकता फैलाने और
रोकथाम के लिए प्रयास करने वाले व्यक्तियों और स्वयं सेवी संस्थाओं का सम्मान किया जाएगा। कांफ्रेंस डायरेक्टर डॉ. मनोज महाजन ने बताया कि पेसिफिक मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल भीलों का बेदला, पारस हेल्थ, मेन केन फाउण्डेशन और विनका कैन्सर क्लिनिक प्राईवेट लिमिटेड के संयुक्त तत्वावधान में
कैंसर से जुड़े विभिन्न पहलुओं पर चर्चा होगी। सम्मेलन में आईएमए उदयपुर, एपीआई, एसएसयू और यूओजीएस का विशेष सहयोग रहेगा। कांफ्रेंस की आयोजन समिति में मुम्बई के डॉ.पुरविश पारीख और जयपुर के डॉ. हेमन्त मलहोत्रा संरक्षक,
आईएमए अध्यक्ष डॉ. आनन्द गुप्ता आयोजन सचिव, मुम्बई के डॉ. विजय पाटिल साइंटिफिक चेयरमैन हैं। साथ डॉ. महाजन ने कहा कि इससे पूर्व चार राष्ट्रीय कांफ्रेंस का सफलतापूर्वक आयोजन किया जा चुका है और इस तरह के सम्मेलन के माध्यम से
चिकित्सकों को नवाचारों और अलग-अलग केसेज के बारे में जानने का अवसर मिलता है। कांफ्रेस के पहले दिन एकेडमिक सेशन में लिम्फोमा के कारण, जांचे, उपचार तकनीकें और नयी तकनीकों के उपयोग से सफलता पर डॉ. निलेश पतिरा, डॉ. जगदीश विश्नोई, डॉ. मल्लिका दिक्षित, डॉ. मुकेश रूलानिया,
डॉ. प्रकाश सिंह शेखावत विचार रखेंगे। इस अकेडेमिक सत्र के चेयरपर्सन डॉ. आशीष जगेटिया, डॉ. आर. के. शर्मा और डॉ. डी.सी. कुमावत रहेंगे। इसके बाद लिम्फोमा पर केस आधारित पेनल डिस्कशन होगा, जिसमें मोडरेटर डॉ. समीर मेलिनकेरी तथा डॉ. प्रकाश सिंह शेखावत,
डॉ. कविता गुप्ता, डॉ. शोकत अली बोहरा, डॉ. आर. के. सामर और डॉ. कमलेश भट्ट पेनलिस्ट होंगे। दूसरे अकेडमिक सत्र में मायलोमा पर डॉ. सौरभ गुप्ता, डॉ. प्रकाश सिंह शेखावत, डॉ. ललित मोहन शर्मा, डॉ. समीर मेलिनकेरी अपने विचार रखेंगे, वहीं डॉ. के.आर. शर्मा,
डॉ. बी.एस. बम्ब और डॉ. आर.एल. मीणा चेयरपर्सन होंगे। इसके बाद पेनल डिस्कशन होगा जिसमें डॉ. अमीश वोरा मोडरेटर तथा डॉ. पवन निखरा, डॉ. मुकेश रूलानिया, डॉ. मधु नाहर, डॉ. बी.एल. कुमावत, डॉ. आशुतोष सोनी, डॉ. हेमन्त माहुर और डॉ. मनन सरूपरिया पेनलिस्ट होंगे।
दूसरे दिन लंग यानि फैफड़े के कैंसर पर विशेषज्ञ चिकित्सक डॉ. अंकुर शर्मा, डॉ. अदिति अग्रवाल, डॉ. कुणाल शर्मा, डॉ. शिरीष एस अलुरकर, डॉ. रोहित रूबेलो, डॉ. मानसी शाह व्यंतव्य देंगे।
एनएससीएलसी विषय पर पैनल डिस्कशन होगा। जिसमें डॉ. हेमन्त मलहोत्रा मोडरेटर तथा डॉ. मल्लिका दीक्षित, डॉ. सुनील कुमार, डॉ. भरत गुप्ता, डॉ. अमित गुप्ता, डॉ. कीर्ति शर्मा, डॉ. कृपा शंकर झीरवाल और डॉ. सुमित अग्रवाल पेनलिस्ट होंगे।
पेसिफिक मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल के मेडिसिन विभाग के एचओडी डॉ. के.आर. शर्मा ने बताया कि एडवांस स्टेज में लिक्विड बायोप्सी की भूमिका पर डॉ. मनोज महाजन विचार रखेंगे। चौथे सत्र में डॉ. मल्लिका दीक्षित, डॉ. अंकित अग्रवाल, डॉ. सचिन जैन,
डॉ. प्रीति अग्रवाल, डॉ. भरत सिंह भोसाले स्तन कैंसर के जोखिम, कारण, प्रकार, उपचार विकल्प पर चर्चा करेंगे, चेयरपर्सन डॉ. गरिमा मेहता, डॉ. एम.एम. मंगल और डॉ. नरेन्द्र राठौड़ रहेंगे। एमबीसी मैनेजमेंट पर केस आधारित पैनल चर्चा होगी
जिसके मोडरेटर डॉ. भरत सिंह भोसाले तथा डॉ. देवेन्द्र जैन, डॉ.मयंक सेठ, डॉ. डी.जी. विजय, डॉ. शशांक कोठारी, डॉ. नवीन गोयल, डॉ. रेणु रनवाका, डॉ. राजेश अग्रवाल और डॉ. मोहित बडगुजर पेनलिस्ट रहेंगे। डॉ. महाजन ने बताया कि पांचवे सेशन में
प्रोस्टेट कैंसर पर डॉ. क्षितिज रांका, डॉ. हनुवंत सिंह राठौड़, डॉ. दिवेश गोयल, डॉ. पुलकित नग संबोधित करेंगे तथा डॉ. एफ.एस. मेहता, डॉ. एच.एल. खमेसरा और डॉ. एच.पी. गुप्ता चेयरपर्सन रहेंगे। मेटासटेटिक प्रोस्टेट कैंसर पर केस आधरित पैनल डिस्कशन
डॉ. किरण चिगुरूपाली, डॉ. ममता लोढा, डॉ. सपन अशोक जैन, डॉ. मुकेश सेवग, डॉ. भुपेश पटेल और डॉ. अजय चौहान के बीच होगा जिसके मोडरेटर डॉ. ललित मोहन शर्मा रहेंगे। सिर और गर्दन के कैंसर के केसेज और भविष्य के जोखिम पर डॉ. ममता लोढा,
हेमन्त दाधिच और डॉ. विजय पाटिल महत्वपूर्ण तथ्य प्रस्तुत करेंगे, इसके चेयरपर्सन डॉ. देवेन्द्र जैन, डॉ अतुल झंवर, डॉ. एस.के. दंगायाच रहेंगे। लॉकली एडवांस्ड हेड एंड नेक कैंसर पर केस आधारित पैनल डिस्कशन होगा जिसमें डॉ. विजय पाटिल मोडरेटर
तथा डॉ. हेमन्त दाधिच, डॉ. अरविंद पाटीदार, डॉ. कनिष्क मेहता, डॉ. शिव कौषिक और डॉ. सुशान्त जोशी पेनलिस्ट होंगे। कांफ्रेंस के अंतिम दिन डॉ. शिल्पा गोयल, डॉ.सुभाब्राता दास और डॉ. गौरांग मोदी ओवेरियन कैंसर के कारण, जांचे और पारम्परिक व
आधुनिक उपचार विकल्पों पर विचार रखेंगे। इसके चेयरपर्सन डॉ. राजरानी शर्मा, डॉ. सुधा गांधी, डॉ. मधुबाला चौहान और डॉ. प्रकाश जैन रहेंगे। केस बेस्ड आवेरियन कैंसर पर पैनल डिस्कशन का आयोजन किया जाएगा, जिसमें चेयरपर्सन डॉ. उन्मेश संतपुर और
डॉ. वीरेन्द्र कुमार गोयल रहेंगे तथा मोडरेटर डॉ. असीम कुमार एवं डॉ. सुभाब्राता दास, डॉ. शिल्पा गोयल, डॉ. मोनिक खण्डेलवाल, डॉ. आकांक्षा त्रिपाठी, डॉ. जिनी गुप्ता और डॉ. आकांक्षा अग्रवाल डिस्कशन करेंगे। आखिरी सत्र में सर्वाइकल कैसर पर डॉ.रमेश पुरोहित,
डॉ. अजय यादव, डॉ. जगदीश विश्नोई, डॉ. किंजल जानी, डॉ प्रमोद कुमार संबोधित करेंगे इसके चेयरपर्सन डॉ. अनिल शर्मा, डॉ. सुनीता माहेश्वरी और शिव नारायण शर्मा होंगे। सर्वाइकल कैंसर पर केस आधारित पैनल डिस्कशन होगा।
जिसमें डॉ. कौशल चुण्डावत और डॉ. लता मेहता चेयरपर्सन तथा चिराग देसाई मोडरेटर होंगे। पेनलिस्ट डॉ. जगदीष विश्नाई, डॉ. किंजल जानी, डॉ. पूजा गांधी, डॉ. बामिनी जाखेटिया, डॉ. राहुल राय, सुधा शर्मा, डॉ. अनुज शर्मा और डॉ. शीतल कौशिक रहेंगे।