चोरी-लूट के दो मामलों में 4 आरोपी गिरफ्तार
उदयपुर. खेरवाड़ा थाना पुलिस ने चोरी और लूट के दो मामले ने 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. थानाधिकारी दिलीप सिंह ने बताया कि जिला पुलिस अधीक्षक उदयपुर भुवन भूषण यादव के निर्देशानुसार पर्वत सिंह अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक खेरवाडा एवं हेरम्ब जोशी वृत्ताधिकारी वृत्त ऋषभदेव के सुपरविजन में कार्यवाही को अंजाम दिया है.
पहली घटना में प्रार्थी खेरवाड़ा के मुंडावास निवासी मिठालाल ने रिपोर्ट दी थी. बताया था कि 5 अक्टूबर को काकी व भूआ के साथ मोटरसाइकिल पर मुण्डवाडा से सरकारी हॉस्पीटल खेरवाड़ा जा रहा था. तभी शाम करीब 07-08 बजे रास्ते में लिम्बडीया तिराहा के पास 04 बदमाशों ने
रोककर मारपीट चालू कर दी. जेब में रखे 4000 हजार रूपये तथा काकी का पर्स जिसमे 5000 रूपये थे को लेकर भाग गये. प्रकरण में टीम द्वारा एक बाल अपचारी को निरूद्ध किया गया था. वहीं शेष रहे तीन खेरवाड़ा निवासी नरसिंह, अजय और अशोक को गिरफ्तार किया.
दूसरी घटना के अनुसार 9 अगस्त को ऋषभदेव निवासी नरेन्द्र कुमार जिसकी खेरवाड़ा में दुकान है ने अपनी दुकान में हुई चोरी की रिपोर्ट पेश की गई. पुलिस टीम द्वारा कार्यवाही उक्त प्रकरण में पूर्व में 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया था तथा प्रकरण में एक अभियुक्त वांछित था.
जिस पर टीम द्वारा कार्यवाही करते हुए दिनांक वांछित आरोपी डबोक निवासी फतेहसिंह को जरिये प्रोडेक्शन वारण्ट गिरफ्तार कर न्यायलय में पेश किया जाकर जेसी कराया गया. खेरवाडा पुलिस टीम द्वारा पूर्व में लूट के दर्ज प्रकरणों में सघन एवं कठोर कार्यवाही करते हुए करीब 12 अपराधियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया था.