उदयपुर के मुक्केबाजों ने जीते 4 स्वर्ण सहित 7 पदक

 उदयपुर के मुक्केबाजों ने जीते 4 स्वर्ण सहित 7 पदक

उदयपुर. राज्य विद्यालय मुक्केबाज़ी प्रतियोगिता में उदयपुर मुक्के बाज़ी केंद्र के मुक्केबाज़ों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 4 स्वर्ण सहित 7 पदक प्राप्त किए। यह प्रतियोगिता हाल ही में उदयपुर में ही आयोजित हुई थी। खिलाड़ियों का आज श्री हेमराज राष्ट्रीय व्यायामशाला में सम्मान किया गया।

राज्य क्रीड़ा परिषद के मुक्केबाज़ी प्रशिक्षक नरपत सिंह चुण्डावत ने बताया कि केंद्र के ताश्री मेनारिया, प्रियवर्धन सिंह, कार्तिकेय सिंह व एंजेल जैन ने स्वर्ण पदक, नन्दिनी तोमर व गुनगुन दयारमानी ने रजत जीता।

ववहीं जयदीप सोनी ने कांस्य पदक जीता। जीत पर श्री फतह सिंह राठौड़, महाराणा प्रताप खेल गांव के खेल अधिकारी ललित सिंह झाला, खेल अधिकारी अजित जैन, श्री हेमराज राष्ट्रीय व्यायामशाला के व्यवस्थापक संजय सोनी,

जगदीश जी पानेरी, स्विमिंग कोच महेश पालीवाल, जिला मुक्केबाज़ी संघ के अध्यक्ष राम नारायण कोठारी, समर फतह सिंह, अंतरराष्ट्रीय मुक्केबाज़ झलक तोमर सहित संघ के अन्य पदाधिकारियों ने बधाई प्रेषित की है।

Related post