नेशनल स्कूल स्पोर्ट्स चैंपियनशिप: बॉक्सिंग में ताश्री ने गोल्ड, आमिल ने जीता सिल्वर

 नेशनल स्कूल स्पोर्ट्स चैंपियनशिप: बॉक्सिंग में ताश्री ने गोल्ड, आमिल ने जीता सिल्वर

भोपाल में सम्पन्न हुई राष्ट्रीय स्कूल अंडर 19 बॉक्सिंग चैंपियनशिप में उदयपुर के मुक्केबाज़ों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए एक स्वर्ण व एक रजत प्राप्त किया.

 राजस्थान क्रीड़ा परिषद के बॉक्सिंग कोच नरपत सिंह चुण्डावत ने बताया कि उदयपुर की ताश्री मेनारिया ने हैवी वेट वर्ग में फाइनल में हिमाचल प्रदेश की बॉक्सर वंशिका को हराते हुए स्वर्ण पर कब्ज़ा किया. वहीँ 56 किलो भार वर्ग में उदयपुर के आमिल ने प्रतियोगिता मे सबसे शानदार प्रदर्शन किया लेकिन फाइनल में बहुत करीबी मुकाबले मे मात्र एक अंक से हार से सामना करना पड़ा.

ताश्री स्वर्ण पदक प्राप्त करने वाली एक मात्र व उदयपुर की पहली बॉक्सर बनी वह राजस्थान बोर्ड ऑफ सेकंडरी एजुकेशन की टीम से पहली बार इस प्रतियोगिता मे उतरी थी , फाइनल में राजस्थान के तीन बॉक्सर पंहुचे जिनमे से दो उदयपुर के थे.

56 किलो भार वर्ग में उदयपुर के आमिल भी रजत पदक प्राप्त करने वाले पहले बॉक्सर बने इससे पूर्व आमिल के ही भाई अकमल अली ने 2019 मे राष्ट्रीय स्कूल प्रतियोगिता में कांस्य पदक प्राप्त किया था.

चुण्डावत ने बताया कि दोनों बॉक्सर का उदयपुर आने पर शानदार स्वागत किया जाएगा.

 बॉक्सर्स की इस उपलब्धि पर राजस्थान मुक्केबाज़ी संघ के अध्यक्ष फतह सिंह राठौड़, वरिष्ठ खेल अधिकारी ललित सिंह झाला , जिला खेल अधिकारी सुनीता भंडारी, श्री हेमराज राष्ट्रीय व्यायामशाला के व्यवस्थापक संजय सोनी , अध्यक्ष सुभाष जी गोयल, कर्नल देशबंधु आचार्य, जगदीश जी पानेरी, जिला मुक्केबाजी संघ के अध्यक्ष राम नारायण कोठारी, राजस्थान मुक्केबाज़ी संघ के आर ओ सी चेयरमैन दलपत सिंह चुण्डावत, समस्त खेल प्रशिक्षकों ने हार्दिक बधाई एंव शुभकामनाएं प्रेषित की है.

Related post