एडीएस सोल्यूशन बना टीचमिंट का चेनल पार्टनर

 एडीएस सोल्यूशन बना टीचमिंट का चेनल पार्टनर

उदयपुर का एडीएस सोल्यूशन (ADS Solution) अब भारत की जानमानी टीचमिंट ( Teachmint) एप का चेनल पार्टनर बन गया है. एडीएस सोल्यूशन ऑनलाइन क्लासेज के लिए इंटरैक्टिव फ्लैट पेनल  (interactive flat panel), स्मार्ट डिजिटल बोर्ड (Smart digital board), ईआरपी (IRP) एवं स्टूडियो सेटअप की सेवा देतें है वही टीच मिंट एक ऑनलाइन एजुकेशन प्लेटफार्म है जिसके लाखो सब्सक्राइबर है.एडीएस सोल्यूशन बना टीचमिंट का चेनल पार्टनर

एडीएस सोल्यूशन के अखिल उपाध्याय ने बताया कि चेनल पार्टनर बनने के बाद एडीएस सोल्यूशन टीचमिंट के साथ मिल कर अपने स्टूडेंट्स और शिक्षको को एडवांस टूल्स और नवीनतम टेक्नोलॉजी के ज़रिये एक अबाधित और शानदार आनुभव दे सकेंगे.

अखिल उपाध्याय ने बताया कि बदलते परिवेश में ख़ास कर कोरोना के बाद ऑनलाइन एजुकेशन एक तेज़ी से विकसित होती हुई शिक्षा प्रणाली है, एडीएस सोल्यूशन और टीचमिंट की पार्टनरशिप से वे बिना रुकावट पढ़ाने और पढ़ने के सकारात्मक वातावरण दे पाएंगे. उन्होंने बताया कि शिक्षको को एडीएस सोल्यूशन की आईएफपी सर्विस (IFP service), स्टूडियो सेटअप के साथ टीच मिंट के शानदार वर्चुअल क्लासरूम टूल्स मिलेंगे.

“हमें उम्मीद ही नहीं पूरा विश्वास है कि एजुकेशन रेवोल्यूशन में एडीएस और टीचमिंट की साझेदारी शिक्षा के क्षेत्र में उपयोगी साबित होगी.”

Related post