लूट के तीन आरोपी गिरफ्तार
उदयपुर. पानरवा पुलिस ने कार्यवाही करते हुए लूट के तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. थानाधिकारी उमेश चंद्र ने बताया के 17 जुलाई को सीकर निवासी महेंद्र सिंह ने रिपोर्ट दी थी. बताया कि 12 जुलाई को शाम को 6 बजे रिश्तेदार के साथ सहकारी समिति में सामान वितरण का कार्य करते है जो सामान सप्लाई करने कोटडा गये।
वहां से वापस पानरवा आ रहे थे कि रास्ते खाचण गांव में पुलिया से आगे निकले इतने में तीन अज्ञात व्यक्ति मोटरसाइकिल लेकर आये जो हमारी गाडी के आगे आडे लाकर खडी कर हमें रोक दिया। तीनो व्यक्ति हमारे साथ मारपीट कर धक्का मुक्की करने लगे।
हमारे से 2 मोबाईल व 2000 रुपये नकद व हमारे निजी रिकार्ड आधार कार्ड, पैन कार्ड, लाईसेन्स, एटीएम कार्ड कपडे सहित लुट कर फरार हो गये। रिपोर्ट के बाद टीम का गठन किया. मुखबिर की सूचना पर आरोपी गुजरात सांबर काठा निवासी जगदीश उर्फ जग्गा भाई, कोटड़ा निवासी किशन, बका उर्फ प्रकाश को गिरफ्तार किया है।
आरोपियों से माल मशरुका बरामद करने हेतु न्यायालय में पेश कर 2 योम पीसी रिमाण्ड प्राप्त किया गया है। आरोपियों से अन्य वारदाते भी खुलने की सम्भावना है। आरोपियों से अनुसंधान जारी है। घटना के बाद से पुलिस टीम द्वारा मामले में अज्ञात आरोपियों की तलाश हेतु लगातार भरसक प्रयास किया गया था।