अवैध हथियार तलवार के साथ आरोपी गिरफ्तार
उदयपुर. गोवर्धन विलास थाना पुलिस ने अवैध हथियार तलवार के साथ आरोपी को गिरफ्तार किया है. थानाधिकारी राव अजय सिंह ने बताया कि जिला पुलिस अधीक्षक उदयपुर भुवन भूषण यादव द्वारा अवैध हथियारों की रोकथाम एवं धरपकड हेतु अभियान चलाया हुआ है.
इस विशेष अभियान के तहत अंजना सुखवाल अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मुख्यालय और रजत बिश्नोई वृताधिकारी वृत गिर्वा के सुपरविजन में गोवर्धनविलास मय टीम द्वारा सेक्टर 14 निवासी ईश्वर लाल को गिरफ्तार किया है.
सूचना मिली थी कि आरोपी अवैध धारदार हथियार तलवार लेकर कॉलोनी घूम रहा है. उसे दबोच और बाद पुछताछ गिरफ्तार किया गया. आरोपी के कब्जे से धारदार हथियार तलवार को जब्त किया जाकर प्रकरण दर्ज कर अग्रिम अनुसंधान जारी है.