दूधतलाई में युवक के डूबने से हुई मौत
शहर के दूधतलाई तालाब में एक युवक के डूबने से मौत का मामला सामने आया है. नागरिक सुरक्षा विभाग एवं नगर निगम के गोताखोर टीम ने शव को बाहर निकाल मोर्चरी में पहुँचाया.
जानकरी के अनुसार, दोपहर करीब 3:30 बजे पुलिस कंट्रोल रूम से सूचना मिली कि दूध तलाई में एक अज्ञात व्यक्ति डूब गया है. सूचना पर तत्काल उप नियंत्रक नागरिक सुरक्षा विभाग नरेश बुनकर एवं वरिष्ठ सहायक धनेंद्र कश्यप के आदेश पर तत्काल रेस्क्यू टीम रवाना हुई.
करीब आधे घंटे की कड़ी मशक्कत कर रेस्क्यू टीम ने शव बाहर निकाला. जानकारी के अनुसार मृतक के पहचान सलमान (28) निवासी गौसिया कॉलोनी कच्ची बस्ती के रूप में हुई है.
इस रेस्क्यू में नगर निगम से छोटू भाई हेला की अहम भूमिका रही. नागरिक सुरक्षा टीम में वाहन चालक मुकेश सेन, बोट ऑपरेटर कैलाश मेनारिया दीप डाइवर सचिन कंडारा, कपिल सालवी, कृष्ण दत्त पवार, दिव्यांशु वैष्णव, विजय नकवाल थे.