विधायक मीणा ने खेल प्रतिभाओं को किया प्रोत्साहित
उदयपुर ग्रामीण विधायक फूलसिंह मीणा ने पंचायत समिति बडगांव की विभिन्न खेल प्रतिभाओं को पुरस्कृत कर प्रोत्साहित किया।
विकास अधिकारी नरेन्द्र सिंह झाला ने बताया कि पंचायत समिति बड़गांव के सभागार में आयोजित एक कार्यक्रम में विधायक मीणा ने अपने विधायक मद से स्वीकृत राशि 4 लाख रुपये का रिकवर धनुष राष्ट्रीय स्तर पर खेलने वाली बालिका प्रतिभा बड़ी गांव की सुश्री सोनाली वैष्णव को प्रदान किया।
वहीं उन्होंने ग्राम पंचायत धार एवं ग्राम पंचायत कविता से राज्य स्तर पर ग्रामीण ओलम्पिक में सम्मानित टीम को पूर्व घोषणा अनुसार प्रत्येक टीम को 11000 रुपये प्रोत्साहन राशि भेंट की गई।
इसके अतिरिक्त विधायक ने घोषणा की कि प्रत्येक ग्राम पंचायत से दसवी एवं बारहवीं में सर्वाधिक अंक प्राप्त करने वाली बालिकाओं को हवाई भ्रमण करवाया जायेगा। इस अवसर पर उदयपुर ग्रामीण विधायक श्रीमती प्रतिभा नागदा, समाजसेवी भोपाल सिंह राणा, गिरीश शर्मा, जितेन्द्र नागदा सहित अन्य स्थानीय जनप्रतिनिधि व ब्लॉक स्तरीय अधिकारी मौजूद रहे।