उदयपुर में जूडो खेल केन्द्र खोलने की मिली स्वीकृति

 उदयपुर में जूडो खेल केन्द्र खोलने की मिली स्वीकृति

जिले में खेल प्रतिभाओं को निभारने के साथ ही खेल सुविधा विस्तार के लिए प्रतिबद्ध जिला कलक्टर ताराचंद मीणा के प्रयासों से खेलो इण्डिया योजना के तहत उदयपुर में जूडो खेल केन्द्र खोलने की स्वीकृति मिली है।

जिला खेल अधिकारी शकील हुसैन ने बताया कि कलक्टर द्वारा खेलो इण्डिया योजना के अन्तर्गत छः खेलो के प्रस्ताव राजस्थान राज्य क्रीडा परिषद के माध्यम से केन्द्रीय खेल मंत्रालय को भेजे गये थे, जिसमें राजस्थान के 33 जिलों को खेलो इण्डिया योजना के अन्तर्गत एक-एक खेल आवटित किये गये, जिसमें उदयपुर में जूडो खेल केन्द्र खोलने की स्वीकृति मिली है।

जिला खेल अधिकारी हुसैन ने उदयपुर जिले के सभी जुड़ों खिलाडियों को अपनी खेल योग्यता के प्रमाणपत्र लेकर 1 अप्रेल तक जिला खेल अधिकारी कार्यालय में पंजीयन हेतु उपस्थित रहने को कहा है। साथ ही जूडो प्रशिक्षक डॉ. हिमांशु राजौरा से सम्पर्क कर भी पंजीयन करवा सकते हैं।

Related post