अवैध हथियार के साथ 2 गिरफ्तार, 2 पिस्टल जब्त  

 अवैध हथियार के साथ 2 गिरफ्तार, 2 पिस्टल जब्त  

शहर के दो अलग अलग थाना पुलिस ने कार्यवाही करते हुए अवैध हथियार के साथ दो बदमाशो को गिरफ्तार किया है.

एसपी विकास शर्मा द्वारा अवैध हथियारों की धरपकड हेतु चलाये जा रहे विशेष अभियान के तहत सविना थाना पुलिस ने एक अभियुक्त को अवैध देशी पिस्टल मय 2 जिंदा कारतूस के साथ पकड़ा वहीँ भूपालपुरा थाना पुलिस ने भी एक बदमाश को एक पिस्टल के साथ गिरफ्तार किया.

सविना थाना

सवीना थानाधिकारी योगेन्द्र कुमार व्यास ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर परमेलडी माता मन्दिर के गेट के सामने से अभियुक्त किसमत अली उर्फ सेजा निवासी अलीपुरा, हाल पलोदडा हाउस के सामने, सवीना, के कब्जे से 1 अवैध लोडेड देशी पिस्टल मय 2 जिन्दा कारतुस के साथ गिरफ्तार किया. अभियुक्त के विरूद्ध पूर्व मे अपहरण, हत्या का प्रयास व मारपीट से सम्बन्धित 05 प्रकरण दर्ज है।

टीम सदस्य:- योगेन्द्र कुमार व्यास थानाधिकारी सवीना, चतर सिंह स.उ.नि., हेड कांस्टेबल अखिलेश्वर कुमार, रामस्वरूप, कांस्टेबल जितेन्द्र दिक्षित, रामकुमार, लालुराम

….

भूपालपुरा थाना

bhopalpura-police

वहीँ भूपालपुरा थाना पुलिस द्वारा भी एक बदमाश को पिस्टल के साथ पकड़ा. थानाधिकारी हनवन्त सिंह सौढा ने बताया कि मुखबीर से मिली सुचना के आधार न्यू भुपालपुरा पर प्रवीण सालवी निवासी सुभागनगर, भुपालपुरा, उदयपुर को पिस्टल मय खाली मेग्जिन के साथ गिरफ्तार किया गया।

पुलिस ने बताया कि अभियुक्त प्रवीण सालवी आपराधिक प्रवृति का बदमाश हैं, जिसके विरूद्ध थाना भुपालपुरा पर कई प्रकरण दर्ज हो जैर ट्रायल है।

सदस्यः- हनवन्त सिंह सौढा थानाधिकारी भुपालपुरा, उमेश चन्द्र उपनिरीक्षक, आसुराम, कांस्टेबल  देवीलाल, सोहन लाल

Related post