मार्बल फैक्ट्री में हादसे के शिकार श्रमिक के परिवार को कलक्टर ने की 7 लाख की आर्थिक सहयता की घोषणा
सुखेर थाना क्षेत्र स्थित एक मार्बल फैक्ट्री में काम करते हुए एक श्रमिक की मौत की मृत्यु के मामले में जिला कलेक्टर ताराचंद मीणा ने संवेदनशीलता दिखाते हुए जन सहयोग से मृतक के परिवार को 7 लाख रुपए की आर्थिक सहायता प्रदान करने की घोषणा की है।
बड़गांव उपखंड अधिकारी रमेश बहेड़िया ने बताया कि ढीकली ग्राम निवासी मांगीलाल पिता पूराजी गायरी अंबेरी में एक मार्बल फैक्ट्री में श्रमिक के रूप में कार्य करता था। यहां मार्बल की थप्पी उसके ऊपर गिर जाने से मृत्यु हो गई।
घटना के पश्चात मावली विधायक धर्म नारायण जोशी तथा उदयपुर ग्रामीण विधायक फूल सिंह मीणा के अलावा उपखंड अधिकारी रमेश बहेडिया, पुलिस उपाधीक्षक तपेंद्र मीणा थानाधिकारी संजय शर्मा, तहसीलदार सुरेंद्र विश्नोई भी मौके पर पहुंचे।
एसडीएम बहेड़िया ने बताया कि मृतक के परिवार को मुख्यमंत्री चिरंजीवी दुर्घटना बीमा योजना से 5 लाख की राशि प्रदान की जाएगी। इसके अलावा जिला कलेक्टर श्री ताराचंद मीणा ने संवेदनशीलता दिखाते हुए अतिरिक्त 7 लाख की राशि परिजनों को राहत स्वरूप दिए जाने की घोषणा की है।
उन्होंने बताया कि इस श्रमिक का श्रमिक कार्ड हाल ही में एक्सपायर हो गया था। अगर वह श्रमिक कार्ड समय पर रिन्यू करवा लेता तो 5 लाख की आर्थिक सहायता और मिल सकती थी। उन्होंने समस्त श्रमिकों से श्रमिक कार्ड आवश्यक रूप से बनवाने की अपील की है तथा श्रमिक की मृत्यु पर दुख जताया है।