जहांगीर आर्ट गैलरी में हुआ wzcc की कला प्रदर्शनी का शुभारंभ

 जहांगीर आर्ट गैलरी में हुआ wzcc की कला प्रदर्शनी का शुभारंभ

पहले दिन 2000 से अधिक कलाप्रेमी ने देखी मेवाड़ सहित पूरे भारत की कला

पश्चिम क्षेत्र सांस्कृतिक केन्द्र (wzcc) उदयपुर की ओर से मुंबई स्थित ऐतिहासिक जहांगीर आर्ट गैलरी में कला प्रदर्शनी लगाई गई। प्रदर्शनी का मंगलवार को जेजे स्कूल ऑफ आर्ट,मुंबई के प्रिंसिपल विश्वनाथ साबले ने उद्घाटन किया।

केंद्र की निदेशक श्रीमती किरण सोनी गुप्ता ने बताया कि प्रदर्शनी में  कैंप में बनी पेंटिंग को प्रदर्शित किया गया है। जिसमें आजादी के अमृत महोत्सव के तहत शौर्य आर्ट कैप में बनाई गई पेंटिंग को को प्रदर्शित किया गया है।

इस आर्ट प्रदर्शनी में स्वतंत्रा सेनानी बाल गंगाधर तिलक, महात्मा गांधी ,भगत सिंह, चंद्रशेखर आजाद, राजगुरु सुभाष चंद्र बोस,सरदार पटेल,बिरसा मुंडा, लाल बहादुर शास्त्री  सहित अन्य स्वतंत्रता सेनानियों की ऑयल, एक्रेलिक से बनाई गई पेंटिंग प्रदर्शित की गई। उन्होंने ने बताया कि कोरोना काल के समय बनाई गई म्यूरल आर्ट की पेंटिंग को भी जहांगीर आर्ट की एग्जीबिशन गैलरी नंबर 1 में प्रदर्शित किया गया। जिसमें भगवान गणेश श्री कृष्ण और दक्षिण भारत के देवी-देवताओं के सुंदर चित्र का चित्रण किया गया है।

jehangir art gallery wzcc

एग्जीबिशन गैलरी नंबर 2 ओर 3 में मेवाड़ की फड़ कला, ट्राईबल आर्ट और वाटर कलर पेंटिंग को भी प्रदर्शित किया गया है।

पहले दिन 2000 से अधिक लोगों ने देखी प्रदर्शनी

जहांगीर आर्ट गैलरी में चल रही प्रदर्शनी के पहले दिन 2000 से अधिक दर्शकों ने प्रदर्शनी देखी। साथ ही पश्चिम क्षेत्र सांस्कृतिक केंद्र द्वारा पहली बार जहांगीर आर्ट गैलरी में कला प्रदर्शनी लगाई है। जहांगीर आर्ट गैलरी भारत की प्रतिष्ठित आर्ट गैलरी है और इसका इतिहास 60 से अधिक वर्ष पुराना है।

उद्घाटन समारोह में जेजे स्कूल ऑफ आर्ट,मुंबई के प्रिंसिपल विश्वनाथ साबले,नेशनल गैलरी ऑफ मॉडर्न आर्ट की क्यूरेटर श्रुति, रमेश पचपांडे, फोटोग्राफर श्रीशीश कराले, चित्रकार नीलेश वेदे सहित कला प्रेमी मौजूद थे।

Related post