हिल साइड रिसोर्ट “आईटीसी ममेंटोज़ उदयपुर” का शुभारंभ

 हिल साइड रिसोर्ट “आईटीसी ममेंटोज़ उदयपुर” का शुभारंभ

उदयपुर। आईटीसी के होटल ग्रुप ने अपनी पहली ममेंटोज़ बाय आईटीसी होटल्स, इकाया उदयपुर प्रॉपर्टी के नए ब्रांड ममेंटोज़ का शुभारंभ औपचारिक रूप से एकलिंगजी के समीप मंगलवार को किया गया।

नाथद्वारा और एकलिंगजी मंदिर के समीप स्थित ममेंटोज़ उदयपुर लगभग 50 एकड़ से भी अधिक के विस्तृत क्षेत्र में फैला हुआ है. यह हिल साइड रिसॉर्ट उत्तम सौंदर्य को अनूठे क्षेत्रीय आकर्षण के साथ मिलाकर प्रस्तुत करता है.

इस बारे में अधिक जानकारी देते हुए अनिल चड्ढा, डिविजनल चीफ एक्सिक्यूटिव, आईटीसी होटल्स ने बताया कि रिसोर्ट में क्लस्टर विला हैं जिनकी कुल 117 चाबियाँ हैं। यहां एक्सक्लूसिव पूल व बारबेक्यूव प्राइवेट पार्टीज के लिए एक पर्सनल डेक भी उपलब्ध है।

itc-mementos-udaipur

इस लक्जऱी प्रॉपर्टी में विविध प्रकार की मीटिंग्स, बैँकवेट्स व अन्य आयोजन करने का पूरा इंतज़ाम है। इसके लिए 1 लाख स्क्वेयर फीट से भी अधिक के कुल क्षेत्र यहां मौजूद हैं। इसमें शानदार पिलर लेस (खम्बेरहित) स्टेट रूम, आलीशान प्रीफंक्शन एरिया तथा विशाल फैले हुए लॉन शामिल है। ममेंटोज़ उदयपुर के आयोजन स्थल मेहमानों के लिए कई प्रकार के विकल्प उपलब्ध कराते हैं जो कि मिलकर इसे मीटिंग्स, इंसेंटिव्स, कॉन्फ्रेंसव एक्जीबिशन के लिए एकदम उपयुक्त स्थान बनाते हैं।

ममेंटोज़ आईटीसी होटल्स, इकाया उदयपुर के विजेंद्र सिंह चौधरी, ने बताया कि इस यादगार क्षण के अवसर पर आईटीसी होटल्स के ममेंटोज़ ब्रांड के अंतर्गत इस क्षेत्र की पहली प्रॉपर्टी के रूप में पहचान पाकर हम सभी बेहद रोमांचित हैं। यह ब्रांड जो कि उदयपुर में भारतीय राजसी ठाठ बाट और लक्जऱी का परिचायक है। मुझे पूरा विश्वास है कि आईटीसी होटल्स के साथ, आतिथ्य के इस क्षेत्र में विशेषज्ञता रखने व इस लैंडमार्क प्रोडक्ट  (विशष्ट उत्पाद) यानी ममेंटोज़, उदयपुर की सेवाएं प्रदान करने का हमारा सशक्त और उत्कृष्ट तरीका, मिलकर उदयपुर में पर्यटन की संभावनाओं को और बढ़ाएगा।

itc-mementos-udaipur

ममेंटोज़ उदयपुर में सस्टेनेबिलिटी अभियानों की श्रृंखला भी चलाई गई है जिसमें वर्षा जलसंग्रहण, रिसाइकिलिंग वॉटर, उच्च रिसाइकिलिंग कॉन्टेंट के साथ निर्माण सामग्री का उपयोग व एयरकंडीशनिंग, रेफ्रिजरेशन व वॉटर पम्पिंग आदि में एनर्जी एफिशिएंट सिस्टम्स का उपयोग जैसे महत्वपूर्ण फंक्शन आदि सक्रिय रूप से शामिल किए गए हैं जो ममेंटोज़ उदयपुर के मेहमानों के लिए प्रकृति के साथ जुड़ते हुए बेजोड़ लक्जऱी हॉस्पिटैलिटी की पेशकश करते हैं।

Related post