याहू! बच्चो के लिए खुशखबरी: उदयपुर में शुरू हुआ सबसे बड़ा सॉफ्ट प्ले एरिया

 याहू! बच्चो के लिए खुशखबरी: उदयपुर में शुरू हुआ सबसे बड़ा सॉफ्ट प्ले एरिया

उदयपुर में बच्चो के इंडोर खेलने-कूदने की जगह की कमी को पूरा करते हुए हाल ही में नवरतन काम्प्लेक्स में “याहू” सॉफ्ट प्ले एरिया का उद्घाटन हुआ है. यहां पर 2 से 15 साल तक के बच्चे एयर कंडीशंड एवं सुरक्षित माहौल में खेल सकते हैं.

याहू सॉफ्ट प्ले एरिया की संस्थापिका नूपुर गोयल ने बताया कि प्रतिदिन सुबह 11 से रात 9 बजे तक सॉफ्ट प्ले एरिया ओपन रहता है. “हमने मंथली पास का भी सिस्टम शुरू किया है, यहाँ तक कि माता-पिता कुछ घंटों के लिए अपने बच्चों को यहां पर छोड़कर भी जा सकते हैं”.

नुपुर बताती है कि 2300sqft में फैला हुआ याहू , उदयपुर का सबसे बड़ा इंडोर प्ले एरिया है जो 2 फ्लोर्स पर फैला हुआ है.

याहू में बच्चो के लिए एक दर्जन से ज्यादा एक्टिविटीज हैं जैसे सॉफ्ट प्लेजोन, एयर गन, मंकी बार, टनल, ब्रिज, स्लाइड, स्पाइरल, स्विंग, राउंट अबाउट, वॉल्फ गैंग, टॉडलर्स एरिया, बॉल पूल, लेगो बोर्ड , बॉक्सिंग पंच, बास्केटबॉल, ट्रेमपोलिन, क्लाइंबिंग वॉल, रोप क्लाइंबिंग, फोम पिट.

नुपुर गोयल ने बताया कि एक कैफिटेरिया भी है जहां पर बच्चे स्वादिष्ट व्यंजनों का सेवन कर सकते हैं. याहू पर सुरक्षा की दृष्टि से फर्स्ट एड किट, सीसीटीवी मॉनिटर, और फ्री वाई फाई जैसे सुविधाएं भी उपलब्ध है .

Related post