हुंडई कारे युवा पीढ़ी के लिए सर्वोत्तम विकल्प – अनीश अग्रवाल

 हुंडई कारे युवा पीढ़ी के लिए सर्वोत्तम विकल्प – अनीश अग्रवाल

हुंडई मोटर्स इंडिया लिमिटेड के जोनल बिजनेस हेड अनीश अग्रवाल का स्थानीय बड़ोला हुंडई डीलरशिप पर पारंपरिक स्वागत किया गया। उन्होंने कहा कि हुंडई कारो की अत्यधिक लोकप्रियता का कारण क्वालिटी के साथ-साथ डीलर नेटवर्क एवं बिक्री उपरांत सेवा ही भारतीय कार बाजार में अपना विशिष्ट स्थान बना चुकी है ।

अग्रवाल ने कहा कि आने वाले समय में नई तकनीक एवं कलेवर में ग्राहकों के लिए नए वेरिएंट एवं सुख सुविधा युक्त कारो की विशाल श्रंखला का निर्माण होगा। एच.एम.आई. एल के ग्रुप एडवाइजर वाई. एस.हवांग ने कंपनी द्वारा एक्सपान्शन द्वारा स्वदेशी मार्केट के साथ-साथ निर्यात में भी उच्च लक्ष्य प्राप्त करने की रणनीति बना रही है, जिससे दुनिया में हुंडई का नाम वैल्यू फॉर मनी और सिक्योरिटी ऑफ लाइफ युक्त कारों के लिए जाना जाएगा साथ ही ई.वी. की नई तकनीक युक्त कारों के भी मॉडल ग्राहकों को उपलब्ध होंगे!

इस मौके पर डायरेक्टर नक्षत्र तलेसरा ने बताया कि बड़ोला- तलेसरा ग्रुप के बढ़ते कदमों में उदयपुर, आबू रोड और अब प्रतापगढ़ में भी ग्राहकों को क्वालिटी सर्विस एवं नई कारों की उपलब्धता आसानी से हो पाएगी । निदेशक रोहित बडोला ने

डीलरशिप को हुंडई परिवार एवं राज्य में उच्च दर्जा मिलने पर संतोष जताया। धन्यवाद दिलीप तलेसरा ने ज्ञापित  किया। इस मौके हुंडई से अनुज सिरोही, सिद्धार्थ एवं प्रतीक सुखीजा तथा ग्राहकगण एवं निदेशक विवेक, अभिमन्यु, अरनव बड़ोला एवं मैनेजर इंद्रपाल सिंह, तिलक कोठारी, जय कूरूप और राहूल भी उपस्थित रहे।

Related post