उदयपुर में ओपन हुआ कावासाकी बाइक शोरूम
उदयपुर। स्पोर्ट्स बाइक्स की विश्वविख्यात ब्रांड “कावासाकी” का अब उदयपुर में पहला और राजस्थान का दूसरा शोरूम “एचपीएस कावासाकी माटरसाईकिल” का उद्घाटन फतहपुरा में हुआ।
शोरूम हेड उज्जवल ने बताया कि शो रूम का उद्घाटन कावासाकी के इण्डिया हेड मनीष सक्सेना,एरिया सेल्स मेनेजर प्रेम गुप्ता और सर्विस एरिया मेनेजर प्रतीक मोर्य ने फीता काटकर किया।
शोरूम में कंपनी द्वारा हाल ही में 175 सीसी की उक्ल्यू175 मोटरसाईकिल को बाजार में उतारा है। जो एक लाख सैतालिस हजार रूपयें एक्स शोरूम कीमत में उपलब्ध है। इसके अलावा शोरूम पर कावासाकी की 5-6 सेगमेन्ट की बाइक 300,400, 650, 900 एवं 1000 सीसी की बाइक उपलब्ध है। 650 सीसी सेगमेन्ट में क्रूज़र, स्पोर्ट्स, नेकेड, एडवेन्चर एवं रेट्रो माॅडल उपलब्ध है। शोरूम पर तीन लाख चालीस हजार से लेकर 80 लाख तक की बाइक उपलब्ध है। 1000 सीसी में भी स्पोर्ट्स,एडवेन्चर,सुपर स्पोर्ट्स व सपर चार्ज इंजिन माॅडल उपलब्ध है।
इस शोरूम के खुलने से शहर में मोटोराईडिंग कम्यूनिटी में खासा उत्साह देखा जा रहा है। इस अवसर पर कावासाकी रासईड्स की निन्जा बाईक लोगों का मुख्य आकर्षण रही।