17 वां बाबा मेमोरियल क्रिकेट मैच: विद्या भवन सोसाइटी विजेता, आकाश जोशी मेन ऑफ द मैच

 17 वां बाबा मेमोरियल क्रिकेट मैच: विद्या भवन सोसाइटी विजेता, आकाश जोशी मेन ऑफ द मैच

प्रसिद्ध कला विद गोवर्धन लाल जोशी ” बाबा ” की स्मृति मे रविवार को आयोजित 17 वें बाबा मेमोरियल क्रिकेट मैच मे विद्या भवन सोसाइटी की टीम विजेता रही। मैच विद्या भवन ग्राउंड पर खेला गया।

मैच के प्रारंभ मे मुख्य अतिथि उद्योगपति जितेंद्र तायलिया , विशिष्ट अतिथि विद्या भवन सोसायटी के अध्यक्ष अजय एस मेहता , विद्या बंधु संघ की अध्यक्ष पुष्पा शर्मा , मानद सचिव गोपाल बम्ब,मुख्य संचालक डॉ अनुराग प्रियदर्शी, डॉ. अंशुमाली जोशी और डॉ. ललित जोशी ने कलाविद बाबा साहब की तस्वीर पर माल्यार्पण कर उनका स्मरण किया।

संयोजक जय प्रकाश श्रीमाली ने बताया कि विद्या बंधु संघ की टीम ने कप्तान हरीश आहूजा की अगुवाई मे 19.5 ओवर में 141 रन बनाये, इसके जवाब में विद्या भवन सोसायटी की टीम ने कप्तान केशव दवे के नेतृत्व मे 19.2 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 143 रन बनाये । सोसायटी की टीम विजयी रही l

मेन ऑफ दी मैच विद्या भवन सोसायटी के आकाश जोशी,बेस्ट बेट्समेन विद्या बंधु संघ के मनीष वैध एवं बेस्ट फिल्डर केशव दवे , बेस्ट बॉलर आकाश जोशी घोषित किये गए। कमेंट्री गोविन्द गहलोत ने की वंही एम्पायरिंग इंद्रजीत सिंह राणा ने की l

मैच के समापन समारोह के मुख्य अतिथि देवस्थान विभाग के पूर्व आयुक्त अशोक यादव, विशिष्ठ अतिथि प्रो अरुण चतुर्वेदी, महेश अग्रवाल, दया दवे, रेवती रमन श्रीमाली, पुष्प राज राणावत ने पारितोषिक वितरित किये। इस अवसर पर नरेन्द्र जोशी , कुलदीप शर्मा, रोहित दवे इत्यादि गणमान्य विद्या बंधु उपस्थित रहे।

Related post