सीडलिंग के नन्हे मुन्नों ने दी आकर्षक प्रस्तुतियां

 सीडलिंग के नन्हे मुन्नों ने दी आकर्षक प्रस्तुतियां

सीड़लिंग नर्सरी स्कूल ने अपना विषेश वार्षिक उत्सव ‘‘ग्लिम्सेज’’  सीड़लिंग माॅर्डन पब्लिक स्कूल, सापेटिया में दिनांक 4/2/2023 शनिवार को बहुत धूमधाम से मनाया, जिसमें छोटे-छोटे बच्चों ने अपनी आकर्शक प्रस्तुतियों जैसे-नृत्य, कविताऐं व नाटक से दर्षकों का मनमोह लिया।

अन्त में स्कूल की निर्देषिका मोनिता बक्षी ने अभिभावकों का आभार व्यक्त कर, बच्चों को भी प्रोत्साहित किया।

Related post