डीएसटी, सुखेर थाना और राजसमन्द पुलिस की कार्यवाही: 2 कुख्यात हिस्ट्रीशीटर गिरफ्तार, 3 पिस्टल बरामद

 डीएसटी, सुखेर थाना और राजसमन्द पुलिस की कार्यवाही: 2 कुख्यात हिस्ट्रीशीटर गिरफ्तार, 3 पिस्टल बरामद

सुखेर थाना पुलिस एवं जिला स्पेशल टीम (डीएसटी) के साथ राजसमन्द पोलिस ने संयुक्त कार्यवाही करते हुए उदयपुर के दो कुख्यात हिस्ट्रीशीटर दीपक मेनारिया और किशन मेनारिया को गिरफ्तार किया है. आरोपियों द्वारा अपहृत किये गए युवक को भी पुलिस ने छुड़वा दिया, साथ ही बदमाशो के पास से तीन अवैध पिस्टल आदि बरामद की गई है.

उदयपुर जिला पुलिस अधीक्षक विकास शर्मा ने बताया कि सुखेर थाना क्षेत्र के चीरवा निवासी दीपक मेनारिया और किशन मेनारिया को पुलिस की विभिन्न प्रकरण में तलाश थी. इसी दौरान सुखेर निवासी परिवादी शंकरलाल रेबारी द्वारा एक परिवाद पेश किया गया कि दीपक व किशन मेनारिया ने उसके पुत्र किशन रेबारी का अपहरण कर फिरोती में 35 लाख रूपये देने या जमीन की रजिस्ट्री करवाने की धमकी दी है ।  

मामला दर्ज होने के बाद एसपी विकास शर्मा द्वारा त्वरित कार्यवाही हेतु विशेष टीम का गठन किया गया। ठाकुर चन्द्रशील अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, शहर एवं अभिषेक शिवहरे वृताधिकारी वृत नगर पश्चिम के सुपरविजन में संजय शर्मा थानाधिकारी, सुखेर व दिलीप सिंह पुलिस निरीक्षक डीएसटी के निर्देशन में टीम ने दोनों हिस्ट्रीशीटर की लोकेशन ट्रेस की जिसपर मुखबिर से सूचना मिली कि दीपक मेनारिया व किशन मेनारिया चारभुजा से नाथद्वारा आरहे है.

सुखेर पुलिस, डीएसटी एवं राजसमन्द पुलिस ने आरोपियों को पकड़ने के लिए कड़ी नाकाबंदी की पर आरोपियों देख यु टर्न लेते हुए रोंग साइड से भागने की कोशिश की. पुलिस टीम का पीछा करने पर आरोपियों ने फायर भी किया जिसपर पुलिस द्वारा भी जवाबी फायरिंग की गई. बड़ी मशक्कत के बाद टीम ने दोनों बदमाशो को पकड अपहृत युवक को उनके कब्ज़े से छुड़वाया. तलाशी लेने पर दोनों से तीन अवैध पिस्टल बरामद हुई.    

1 महीने से सुखेर थाना टीम कर रही थी तलाश.

एसपी शर्मा ने बताया कि दोनों वांछित अपराधियों की तलाश में पुलिस थाना सुखेर की टीम देश के कई शहरों में दबिश दे रही थी. पुलिस टीम ने उज्जेन (म0प्र0) नासिक, पुणे (महाराष्ट्र) बेगलूरू (कर्नाटक), रामेश्वरम (तमिलनाडु) सूरत, अहमदाबाद (गुजरात), निम्बाहेडा, चितौडगढ, खेरोदा, खरसाण, देलवाडा, चीरवा, राजसमन्द एरिये में काफी तलाश की गई ।

दोनों के विरुद्ध कई मामले पहले से दर्ज

हिस्ट्रीशीटर दीपक पिता प्रेमषंकर मेनारिया निवासी चिरवा के विरूद्ध फिरोती मांगने व डराने, धमकाने के कुल 24 प्रकरण दर्ज है तथा हिस्ट्रीशीटर किशन पिता माधवलाल मेनारिया निवासी चिरवा के विरूद्ध फिरोती मांगने व डराने, धमकाने के कुल 17 प्रकरण दर्ज है.

टीम सदस्यः– सुखेर थानाधिकारी संजय शर्मा, दिलीप सिंह प्रभारी डीएसटी, सुखेर थाने से हेड कांस्टेबल नारायण सिंह, कांस्टेबल भंवरलाल, सुमेर सिंह, dinesh कुमार, बलवान सिंह, डीएसटी टीम से हद कांस्टेबल सुखदेव सिंह, कांस्टेबल विक्रम सिंह, धर्मेन्द्र सिंह, यिगेश कुमार, अनिल कुमार, उपेन्द्र सिंह, रविन्द्र, रामनिवास, करतार, लोकेश लाम्बा, फ़िरोज़ खान, साइबर सेल से गजराज (स उ नि),  कांस्टेबल लोकेश रायकवाल.

Related post