सीऐ फाउंडेशन में करियर हाइट्स की मोनिशा बापना उदयपुर में प्रथम
इंस्टिट्यूट ऑफ़ चार्टर्ड एकाउंटेंट्स ऑफ़ इंडिया ने सीऐ फाउंडेशन के परीक्षा परिणाम शुक्रवार को घोषित किये, जिसमे करियर हाइट्स की मोनिशा बापना ने उदयपुर से सर्वाधिक 328 अंक प्राप्त कर उदयपुर संभाग में प्रथम स्थान प्राप्त किया.
करियर हाइट्स के डायरेक्टर सीऐ रोमिल जैन ने बताया कि छात्रा मोनिशा बापना ने प्रथम एवं भव्य जैन ने 295 अंक प्राप्त कर उदयपुर में सातवी रैंक हासिल की. जैन ने बताया कि करियर हाइट्स से सीऐ फाउंडेशन में 70 प्रतिशत परिणाम रहा, गत दिनों सीएएमऐ फाउंडेशन में भी 352 अंक लाकर मोनिशा ने उदयपुर में प्रथम स्थान प्राप्त किया था.