करियर हाइट्स का सीए फाउंडेशन में उत्कृष्ट परीक्षा परिणाम
करियर हाइट्स का सीए फाउंडेशन में उत्कृष्ट परीक्षा परिणाम रहा , संस्था के डायरेक्टर सीऐ रोमिल जैन ने बताया कि छात्रों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन कर संस्था और अपने अभिभावकों का नाम रोशन किया है.
सीए romil जैन ने बताया कि छात्र दीपेश सुथार ने 318 अंक लाकर सीए फाउंडेशन में प्रथम स्थान प्राप्त किया, दीपेश ने सीएम फाउंडेशन में भी 356 अंक लाकर संभाग में प्रथम स्थान प्राप्त किया था.
अन्य छात्रों में मानस 303 , तनीषा पुरबिया 260 अंक, हितेश प्रजापत 256, कृतिका के 250 अंक, युध के 249 अंक, नरपत सिंह के 232 अंक, वंशिका मेहता के 216 अंक लाकर प्रथम प्रयास में सीए फाउंडेशन उत्तीर्ण किया.
सँस्थान का सीए में परीक्षा परिणाम 58 प्रतिशत रहा , छात्रों ने अपनी सफलता का श्रेय यहाँ के टीचर्स एवं स्टडी मटेरियल को दिया.