सी.पी.एस. के भविष्य अग्रवाल की एन.एम.टी.सी. में देश में 15 वीं रैंक

 सी.पी.एस. के भविष्य अग्रवाल की एन.एम.टी.सी. में देश में 15 वीं रैंक

उदयपुर के सी.पी.एस. विद्यालय के छात्र भविष्य अग्रवाल ने नेशनल मेथेमेटिक्स टेलेंट काॅन्टेस्ट एन.एम.टी.सी. के अंतिम चरण के घोषित परिणाम में आॅल इंण्डिया 15वीं रैंक हासिल कर कीर्तिमान स्थापित किया है। भविष्य अग्रवाल उदयपुर शहर से इस परीक्षा में सफलता प्राप्त करने वाले एकमात्रा विद्यार्थी है। इस सफलता से भविष्य अग्रवाल ने अपने विद्यालय व माता-पिता को गौरवान्वित किया।

सी.पी.एस. व राॅकवुड्स की चेयरपर्सन -श्रीमती अलका शर्मा, निदेशक प्रशासन-श्री अनिल शर्मा, निदेशक-श्री दीपक शर्मा, संयुक्त निदेशक-श्री विक्रमजीत सिंह शेखावत, प्रशासक-श्री सुनील बाबेल, प्राचार्या-श्रीमती पूनम राठौड़ व प्रधानाध्यापिका- श्रीमती कृष्णा शक्तावत ने भविष्य अग्रवाल को इस सफलता के लिए बधाई दी व उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएँ दी।

Related post