सीपीएस तैयार, ‘कदम – सीजन 4’ किड्स फैशन शो 16 को
उदयपुर। सेंट्रल पब्लिक सीनियर सैकंडरी स्कूल, भूपालपुरा में हर वर्ष की तरह इस बार भी ‘कदम – सीजन 4’ का आयोजन होने जा रहा है।
‘कदम – सीजन 4′ का आयोजन एम स्क्वायर प्रोडक्शन हाउस, क्रिएशन ग्रुप और राहडा फाउन्डेशन के संयुक्त तत्वावधान में 16 मार्च 2024 को स्कूल परिसर में होगा, जिसमें शहर के 2 से 12 वर्षीय बच्चे हिस्सा ले सकेंगे। साथ ही बच्चों को अपनी प्रतिभा को बढ़ाने का अवसर मिलेगा।
एम स्क्वायर प्रोडक्शन के मुकेश माधवानी ने बताया की इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य नन्हे कदमों को एक बड़ा प्लेटफार्म देना है और उनके आत्मविश्वास को बढ़ाना है।
किड्स फैशन शो के लिए फॉर्म शुरू हो चुके हैं। इच्छुक अभिभावक सेंट्रल पब्लिक सीनियर सैकंडरी स्कूल, भूपालपुरा, क्रिएशन ग्रुप आईवन रोड भूपालपुरा और अशोका बेकरी, शक्ति नगर से प्राप्त कर सकते हैं।