डिजाईन और क्रिएटिविटी में करियर बनाने वाली युवाओं के लिए शुरू हुआ INSD

 डिजाईन और क्रिएटिविटी में करियर बनाने वाली युवाओं के लिए शुरू हुआ INSD

पढ़ाई के बाद प्रोफेशन चुनना भी किसी चुनौती से कम नहीं, पर यदि आपके बच्चो में आर्ट, डिजाईन और क्रिएटिविटी के लिए पेशन है तो देश की विख्यात INSD आईएनएसडी संस्थान ने हाल ही में उदयपुर में अपने सेंटर का उद्घाटन किया.

आईएनएसडी – इंटरनेशनल स्कूल ऑफ़ डिजाईन द्वारा प्रतिभावान युवाओं के लिए इंटीरियर, फैशन, ज्वेलरी, कपड़ा, ग्राफिक डीजाइनिंग एवं गेमिंग, एनीमेशन आदि के स्नातक कोर्स करवाएं जायेंगे.

इंटरनेशनल स्कूल ऑफ डिजाइन-आईएनएसडी के उदयपुर हेड अनुपम अग्रवाल और नीलकमल अग्रवाल ने बताया कि आईएनएसडी उदयपुर, राजस्थान में प्रीमियर फ्लैगशिप सेंटर है जो नवाचार और रचनात्मकता के केंद्र के रूप में विकसित किया जायेगा।

अनुपम अग्रवाल ने बताया कि आईएनएसडी को दो बार भारत में सर्वश्रेष्ठ डिजाइन संस्थान के रूप में प्रतिष्ठित राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित किया गया, एक बार माननीय केंद्रीय कैबिनेट मंत्री आरिफ मोहम्मद खान से, और दूसरी बार एआईसीटीई के सदस्य सचिव प्रोफेसर ए.पी. मित्तल से। और हाल ही में उत्तर प्रदेश के उच्च शिक्षा मंत्री योगेन्द्र उपाध्याय से “भारत में सबसे तेजी से बढ़ते संस्थान “ का पुरस्कार मिला।

नीलकमल अग्रवाल ने बताया कि आईएनएसडी के पास कई राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय सहयोग हैं, जिससे आईएनएसडी देश में अपने ज्ञान और रचनात्मक कौशल को उन्नत करने के इच्छुक डिजाइन उम्मीदवारों के लिए पहली पसंद बन गया है।

नेशनल और इंटरनेशनल डिजाइन के क्षेत्र में योगदान देने के साथ, जो युवाओं के लिए इंटीरियर, फैशन, आभूषण, कपड़ा, ग्राफिक, गेमिंग, एनीमेशन डिजाइन और वी एफ एक्स की वास्तविक दुनिया में भाग लेने के सर्वोत्तम अवसरों में बदल गया।

Related post