उदयपुर में शुरू हुआ रोजगार का महाकुंभ

 उदयपुर में शुरू हुआ रोजगार का महाकुंभ

मेगा जॉब फेयर में सैंकड़ों युवाओं का सपना हुआ साकार
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और राज्य मंत्री अशोक चांदना करेंगे शिरकत

उदयपुर में आयोजित ‘राजस्थान मेगा जॉब फेयर’ सैंकड़ों युवाओं के लिए रोजगार की सौगात लेकर आया। किसी को सेल्स एंड मार्केटिंग मेनेजर, रिलेशनशीप ऑफिसर, कंप्यूटर ऑपरेटर की नौकरी मिली तो किसी का डिजिटल मार्केटिंग, केश ऑफिसर, रिसेप्शनिस्ट, कंस्ट्रक्शन टेक्नीशियन के पद पर अच्छी सैलेरी के साथ चयन हुआ।

प्रथम दिन बुधवार को लगभग 6700 अभ्यर्थी इंटरव्यू देने पहुंचे जिनमें से 2800 अभ्यर्थियों का प्राथमिक तौर पर चयन हुआ। गुरुवार को अंतिम दिन भी इंटरव्यू एवं चयन का दौर चलेगा तथा मुख्यमंत्री अशोक गहलोत शिरकत कर ऑफर लेटर वितरित करेंगे।

मेगा जॉब फेयर में नौकरी की उम्मीद लिए प्रदेशभर से युवा पहुंचे। राज्य के पूर्वी छोर भरतपुर से लोकेश कुमार, दौसा से कमलेश बैरवा एवं जयपुर से संदीप कुमार जॉब फेयर में पहुंचे। लोकेष कुमार ने बताया कि जयपुर और बीकानेर में हुए जॉब फेयर में कई युवाओं की नौकरी लगने की जानकारी मिली तो वह भी जॉब की तलाश में उदयपुर पहुंचा। यहां आकर उसकी उम्मीद भी पूरी हुई और उसे गुड़गांव बेस्ड मू-फार्म प्राइवेट लिमिटेड कंपनी में नौकरी मिल गई। दौसा से पहुंचे कमलेश बैरवा का भी प्रतिमाह 15 हजार की सैलरी पर चयन हुआ। ऐसे ही यहाँ आए अनेक युवाओं को रोजगार के अवसर प्राप्त हुए। जयपुर के रहने वाले संदीप कपूर की भी उदयपुर जॉब फेयर ने उम्मीद पूरी की। उन्हें गीतांजलि मेडिकल कॉलेज ने तीन लाख रुपए सालाना पैकेज के साथ एचआर सीनियर एग्जीक्यूटिव की नौकरी ऑफर की।

प्रशासन द्वारा किए गए पुख्ता इंतजाम
शिविर को लेकर कौशल, रोजगार एवं उद्यमिता विभाग तथा जिला प्रशासन द्वारा पुख्ता इंतजाम किए गए। सुबह 9 बजे से ही यहाँ अभ्यर्थियों के पहुँचने का सिलसिला शुरू हो गया। प्रत्येक कंपनी की अलग-अलग स्टॉल लगाई गई और वेट करने वाले युवाओं के लिए होल्डिंग एरिया बनाए गए। इस बीच कौशल, रोजगार एवं उद्यमिता विभाग के शासन सचिव पी सी किशन, आयुक्त रेणु जयपाल एवं उदयपुर जिला कलेक्टर ताराचंद मीणा निरंतर शिविर का अवलोकन करते रहे एवं व्यवस्थाओं को देखते रहे। मौके पर संयुक्त श्रम आयुक्त संकेत मोदी एवं शिविर प्रभारी रोजगार अधिकारी मुकेश गुर्जर सहित बड़ी संख्या में विभागीय अधिकारी भी मौजूद रहे। 

Related post