उदयपुर सहित 4 प्रमुख हाइवे प्रोजेक्ट पर लगेंगे 253 इलेक्ट्रिक वाहन चार्जर्स

 उदयपुर सहित 4 प्रमुख हाइवे प्रोजेक्ट पर लगेंगे 253 इलेक्ट्रिक वाहन चार्जर्स

उदयपुर, 4 जनवरी। देश की प्रमुख इलेक्ट्रिक वाहन चार्जिंग नेटवर्क कम्पनी स्टेटिक ने हाल ही में राजस्थान इलेक्ट्रॉनिक्स एंड इंस्ट्रूमेंट्स लिमिटेड (आरईआईएल) का कॉन्ट्रैक्ट हासिल किया है। इस कॉन्ट्रैक्ट में स्टेटिक आगरा-लखनऊ, मेरठ-गंगोत्री, चेन्नई-बेल्लारी, और मंगलदाई-वाकरो को जोड़ने वाली 4 प्रमुख हाइवे प्रोजेक्ट के लिए लगभग 253 फास्ट चार्जर्स प्रदान करेगा।

कंपनी के पास पहले से ही जयपुर, ब्यावर, जैसलमेर, उदयपुर और जोधपुर में कई चार्जर चल रहे हैं। इस कॉन्ट्रैक्ट को पाने से इन एक्सप्रेसवे पर स्टेटिक चार्जर्स और भी ज्यादा स्थापित हो जाएंगे। इन चार्जर की मदद से स्टेटिक इन हाइवे पर एक किफायती, सुलभ और विश्वसनीय 4-व्हीलर चार्जिंग नेटवर्क स्थापित करके इलेक्ट्रिक वाहन चलाने वालों को सहूलियत प्रदान करेगा। स्टेटिक जिन चार्जर को प्रदान करेगा, अगले 3 सालों के लिए उनकी ओवरऑल क़्वालिटी और मेंटेनेंस को बनाए रखने का काम भी संभालेगा।

राज्य सरकार के स्वामित्व वाली कंपनी आरईआईएल देश भर मे इलेक्ट्रिक यातायात को बढ़ावा देने और चार्जिंग इंफ्रास्ट्रक्चर को मजबूत करने में सबसे आगे रही है। स्टेटिक की तरह पीएसयू भी आईसीई वाहनों की बढ़ती संख्या से चिंतित है क्योंकि ऐसे वाहन पर्यावरण और नागरिकों के स्वास्थ्य पर खतरनाक प्रभाव डालते हैं। इसलिए वे फेम इडिया स्कीम फेज द्वितीय के तहत घरेलू ईवी चार्जिंग इंफ्रास्ट्रक्चर मजबूत करने के लिए सरकार (केंद्र और राज्य दोनों) के साथ सक्रिय रूप से काम कर रहे हैं। इलेक्ट्रिक वाहनों को तेजी से अपनाने के लिए लोगों को प्रोत्साहित करने हेतु प्रमुख स्थानों पर डीसी फास्ट चार्जर्स स्थापित करने पर उनका फोकस रहा है।

स्टेटिक के प्रमुख अमन रहमान ने बताया कि इस टेंडर के लिए आरईआईएल को 50 केवी से ज्यादा चार्जिंग क्षमता वाले 210 फास्ट चार्जर्स और 100 केवी से ज्यादा के चार्जिंग क्षमता वाले अन्य 43 फास्ट चार्जर्स की जरूरत है। ये चार्जर 4-पहिया वाहनों को जल्दी चार्ज करेंगे। इस कॉन्ट्रैक्ट को जीतकर स्टेटिक न केवल ज्यादा लोगों को चार्जिंग सुविधा पहुंचायेगा और चार्जिंग स्टेशन रेंज की चिंता को कम करने में मदद करेगा, बल्कि लंबी दूरी की यात्रा करने में भी लोगों को मदद करेगा।

Related post