इलेक्ट्रिक बाइक “रॉयल ई बाईक” शोरूम का उद्घाटन
उदयपुर। टू व्हीलर ई बाइक निर्माता कंपनी डेल्टिक ओटो कॉर्प के डीलर बेदला रोड़ स्थित “रॉयल ई बाइक” शोरूम का कुछ दिनों पहले उद्घाटन किया गया।
इस अवसर पर देहात कांग्रेस जिलाध्यक्ष लालसिंह झाला एवं बेदला पंचायत समिति के उप प्रधान प्रतापसिंह राठौड़ बतौर विशिष्ठ अतिथि मौजूद थे।रॉयल ई बाइक के अली असगर ने बताया कि इस शोरूम पर डेल्टिक कंपनी द्वारा निकाले गये ई बाइक के चार मॉडल उपलब्ध है और उद्घाटन के दौरान 22 गाडियांे की बुकिंग की गई।
उन्होंने बताया कि शोरूम पर लेड एसिड व लीथियम बेट्री से संचालित ई बाइक उपलब्ध है। लिथियम बेट्री 2 घंटे में चार्ज हो जाती है और 45 से 50 किमी प्रति घ्ंाटा की रफ्तार से 80 से 100 किमी. चलती है।
उन्होंने बताया कि शोरूम पर ये चार मॉडल ई जेड, कोस्टा, ब्रिक्स एवं रिगल 55 हजार से 1 लाख रूपयें की कीमत में लाल, ब्ल्यू, ग्रे व व्हाईट रंगो में उपलब्ध है। अली असग़र ने बताया कि आने वाले समय पर में बढ़ती पेट्रोल की कीमतों को देखते हुए इ बाइक एक शानदार विकल्प है.