होण्डा की सीबी 200 एक्स बाइक लॉन्च
उदयपुर। होण्डा के अधिकृत मेन डीलर लेकसिटी होण्डा पर आज लेकसिटी होण्डा के निदेशक वरूण मुर्डिया ने होण्डा की नयी बाइक सीबी 200 एक्स को बिक्री के लिये लॉन्च किया.
इस अवसर पर वरूण मुर्डिया ने बताया कि नयी बाइक ऑन व ऑफ रोड़ दोनों परिस्थितियों में चालन की विशेषता के साथ दो रंगो में उपलब्ध है,जो युवाओं को अपनी ओर आकर्षित करती है। एक्स शोरूम कीमत एक लाख पैतालिस हजार दौ सौ अठहत्तर रूपये ंहै।